टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर बड़ा एक्शन,क्या है मामला?

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन पर बड़ा एक्शन,क्या है मामला?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा के बाकी बचे हुए सदन से भी सस्पेंड कर दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Session) के दौरान राज्यसभा  में एक बार फिर एक बड़ी घटना घटी और इसकी वजह से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Trinamool Rajya Sabha MP Derek O’Brien) को राज्यसभा के बाकी बचे हुए सदन से भी सस्पेंड कर दिया है।

सदन में यह कार्रवाई दुर्व्यवहार के चलते की है। सदन से सस्पेंड होने के बाद ब्रायन ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी और चुनाव सुधार बिल का सदन में विरोध कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को शेष सत्र से निलंबित कर दिया गया है। डेरेक ओ ब्रायन पर चुनावी सुधार संशोधन विधेयक 2021 पर बहस के दौरान रुल बुक अध्यक्ष के आसन यानी सेक्रेटेरी जनरल पर फेंकी थी। इस समय संसद का शीतकालीन सत्र जारी है।

ट्विटर पर ओ ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार मुझे राज्यसभा से सस्पेंड किया गया था, जब सरकार कृषि कानूनों को लेकर आई थी। हम सभी जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ। आज बीजेपी और चुनाव सुधार विधेयक के द्वारा संसद का मजाक बनाने का विरोध करते हुए निलंबित कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव सुधार विधेयक राज्यसभा से भी पास हो गया है।

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पास कर दिया गया है। राज्यसभा में चुनाव सुधार संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। यह बिल लोकसभा में सोमवार को पहले ही पास हो चुका है। कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में चर्चा और पारित करने के लिए चुनावी सुधार विधेयक 2021 पेश किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि इसी सत्र के शुरुआत में राज्यसभा के 12 सांसदों को दुर्व्यवहार करने के आरोप में पूरे सत्र से सस्पेंड कर दिया गया था। जिनके निलंबन के लिए अभी भी संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन अन्य सांसदों के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सरकार ने अभी किसी भी सांसद का निलंबन वापस नहीं लिया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!