बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है-अमित शाह
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी।
अमित शाह ने अररिया में एसएसबी के आवासीय परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।
वहीं, गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने कहा कि अमित शाह का दिमागी का संतुलन बिगड़ गया है। उधर, जेडीयू का कहना है कि शाह मुद्दे से लोगों को डायवर्ट करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं।
राजद ने कहा कि अमित शाह हताश हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद भाजपा ने आपा खो दिया है। इसलिए वे जल्द चुनाव की बात कर रहे हैं।
अररिया से पहले मधुबनी के झंझारपुर में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू-नीतीश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- लालू-नीतीश गठबंधन तेल पानी जैसा है। दोनों लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सकते। लालू को बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और हर बार की तरह नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनना है।
अमित शाह ने 30 मिनट की स्पीच में 15 बार नीतीश कुमार, 14 बार लालू यादव का नाम लिया। साथ ही 6 बार लालू-नीतीश की सरकार और 12 बार पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि वे(अमित शाह) कुछ भी बोलते हैं, हम उन लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं देते। बिहार का कितना विकास हो रहा है, देश में क्या हो रहा है, उन्हें कोई जानकारी है? कई दल एकजुट हो रहे हैं, इसलिए वे घबराए हुए हैं.
- अमित शाह ने लालू के जंगलराज की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है। सरकार नहीं सुशासन चाहिए। गुंडाराज नहीं जनताराज चाहिए।
- मैं रोज अखबार पढ़ रहा हूं। लालू जी एक्टिव हो गए…नीतीश जी इनएक्टिव हो गए। अब आप सोच सकते हैं, बिहार का क्या होने वाला है।
- मोदी को लाइए, नहीं तो सीमांचल में घुसपैठ और आतंक बढ़ जाएगा। पलायन पर कहा कि तीन दशक से ज्यादा समय में जिन लोगों की सत्ता में भागीदारी रही है, वो ईमानदारी से काम कर लेते तो हमारे बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- बिहार विधानसभा चुनाव मोदी के चेहरे पर ही होगा। बिहार में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मोदी को ही जिताइए।
- रेल मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते, इसलिए इन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन नाम रखा। ये वही लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया।
एम्स का मुद्दा उठाया
शाह ने कहा कि दरभंगा एम्स पर नीतीश बाबू बोलते रहते हैं, बहुत कम प्रदेश हैं जहां पर दो एम्स दिए गए हैं। मोदी जी ने पटना में एम्स दिया। 2020 दिसंबर में दरभंगा में दूसरा एम्स दिया।
नीतीश जी ने 81 एकड़ भूमि दे दी पहले मेडिकल कॉलेज के लिए, बाद में इसको वापस ले लिया। अगर नीतीश जी ने भूमि वापस ना ले ली होती तो आज यहां पर एम्स बन गया होता और यहां पर मरीजों का इलाज हो रहा होता।
छुट्टी रद्द करने पर भी किया सवाल
उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया, बिहार में रक्षा बंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी। बिहार की जनता ने विरोध जताया तो सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा। शाह ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर टिप्पणी को अपमानजनक कहा।
रैली की शुरुआत में शाह ने लोगों से पूछा कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है या नहीं? इसके बाद भारत माता की जय के नारे लगवाए, फिर सीता माता की जय के नारे लगवाए।
सम्राट चौधरी बोले- सभी 40 सीटें जीतेंगे
इससे पहले बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यहां जंगलराज है। बीजेपी की सरकार आएगी तो सब पर कंट्रोल लग जाएगा। हम लोकसभा की सभी 40 सीट जीतेंगे।
अमित शाह बनिया हैं..तेल-पानी वही मिलाते होंगे- राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गृहमंत्री अमित शाह के लालू-नीतीश के गठबंधन को तेल-पानी जैसा बताने वाले बयान पर कहा- व्यापारी तो वो खुद हैं तो तेल पानी वही मिलाते होंगे। पीएम मोदी को इंडिया कहने में शर्म आती है। भारत को सब कोई मानता है। भारत देश हमारा है और इंडिया भी हमारा है। हम लोग विदेश जाते हैं तो कहते हैं कि इंडिया से आए हैं? लेकिन उन लोगों को शर्म आती है। हमारे गठबंधन का नाम इंडिया नाम रखा गया तो उनको शर्म आने लगी है।
तेज प्रताप बोले- उनको हरिहरनाथ का प्रकोप लगेगा
लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा- जैसे बिल्ली रास्ता काट देती है, उसी तरह जैसे बिहार में सरकार के काम में वे बाधा बनकर आ रहे हैं। बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि जो महादेव का भक्त होगा उसको क्या मुश्किल होगी? कर्नाटक में हनुमान जी का गदा लग गया। बिहार में बाबा हरिहर नाथ का प्रकोप उनको लगेगा। हम जानते हैं कि वे किस मकसद से आए हैं, मकसद पूरा नहीं हो पाएगा हम इंसानियत धर्म को मानते हैं।
यह भी पढ़े………………
जी-20 की सफलता पर विपक्ष ने प्रश्नचिह्न क्यों लगाया?
यशोभूमि का इनॉगरेशन:नई दिल्ली के द्वारका में सबसे बड़ा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर
शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त होगी परीक्षा – जिलाधिकारी