होली में खपाने के लिए बिहार में आने लगी शराब की बड़ी खेप, दिल्ली से लाया गया लाल पानी जब्त
तस्करी के अनोखे खेल का खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके बिहार में धल्लड़े से शराब की अवैध कारोबार हो रही है। ताजा मामला नवादा का है। जहां उत्पाद विभाग ने अवैध शराब को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों के बीच में शराब की तस्करी कीजा रही थी।दरअसल, जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त किया है। जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों के बीच में शराब को छिपाकर तस्करी की जा रही थी। जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गया नवादा पथ पर सिरदला के जमुगाय गांव के समीप उत्पाद की टीम ने यह सफलता हासिल की है।
वहीं ट्रक के अन्दर कुओं 80 पेटी अंग्रेजी शराब को छिपाकर रखा गया था। इस दौरान टीम ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर के अनुसार ट्रक दिल्ली से रजौली लायी जा रही थी। होली पर्व के मद्देनजर शराब की खेप को लायी जा रही थी और अभी से ही शराब को कारोबारियों के द्वारा स्टॉक किया जा रहा था। मगर उत्पाद की टीम में उसे पकड़ लिया। फिलहाल गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ जारी है। वहीं जब्त शराब की बाजार में अनुमानित लागत 10 लाख के करीब बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
छपरा में एक महीने गायब युवक का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त हुई जारी, इन तरीकों से चेक करें कितना आया अकाउंट में पैसा
बाघ के हमले से पालतू गाय घायल, ग्रामीणों में दहशत
राजधानी पटना में बड़े बिल्डर से रंगदारी की मांग, इस शातिर अपराधी का नाम आया सामने
समस्तीपुर रिलायंस ज्वेर्ल्स में दो करोड़ का डाका; शटर गिराते समय अंदर किये प्रवेश