योगी सरकार का बड़ा फैसला; अगले 6 महीने यूपी में नहीं कर सकेंगे कोई भी हड़ताल- उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यूपी में हड़ताल पर अगले 6 महीने के लिए पाबंदी लगा दी है। यह नियम राज्य सरकार के अधीन सरकारी विभागों, निगम और प्राधिकरण विभाग पर लागू रहेगा।
बिना वारंट होगी गिरफ्तारी
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत बिना वारंट जारी करे ही पुलिस हड़ताल करने वालों को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि कई बार सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ जाते हैं। ऐसे में कई बार कार्य प्रभावित होता है। वहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़े
लावणी नृत्य से महाराष्ट्र के कलाकारों ने महकाई बसंत उत्सव की शाम
श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुआ सूर्य जयंती का पूजन
सड़कें और इंटरनेट बंद करके जनता को परेशान कर रही है सरकार : अशोक अरोड़ा
देश की संस्कृति और साइंस को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है केंद्र सरकार : अजय