बेगूसराय पुलिस का बड़ा खुलासा : सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मौके से 5 धराए
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कराने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया है। बताया जा रहा है एक कोचिंग की आड़ में परीक्षा में सेटिंग का धंधा कई दिनों से चलाया जा रहा था। वहीं मौके से कई वॉकी-टॉकी, कई प्रवेश परीक्षा पत्र और कैश रूपये बरामद हुए है।
मामला छौराही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एकंबा डीही गांव में कोचिंग की आड़ में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने मौके से गिरोह के 5 सदस्यों को दबोच लिया है। साथ ही मौके से 33 पीस वॉकी टॉकी, 33 वॉकी-टॉकी डिवाइस, 16 ब्लूटूथ, 136 प्रवेश परीक्षा पत्र, 2 लाख रुपए बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरोह का सरगना सुनील कुमार है जो फिजिकल अकैडमी कोचिंग की आड़ में यह धंधा चला रहा था।
यह भी पढ़े
01 अक्टूबर को होगा जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले
नगर की हृदयस्थली गांधी मैदान में गूंजा हृदय को बचाने का संदेश
नबी पाक ने दुनिया को सिखाया सभी प्राणियों से प्रेम करना-मौलाना अकील मिसबाही
सीवान के शिवाजी तिवारी हत्या मामले में संलिप्त अपराधी रिशु पाण्डेय और रूपेश तिवारी गिरफ्तार.
भगत सिंह की जयंती पर आइसा ने निकला संकल्प मार्च
जुलूस-ए-मुहम्मदी: आपसी सद्भाव के साथ देश प्रेम का देखने को मिला अद्भुत जज्बा