BBC के दिल्ली ऑफिस पर Income Tax की बड़ी रेड, 60 से 70 लोगों की टीम पहुंची
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
BBC के दफ्तर पर आज बड़े पैमाने पर इनकम टैक्स ने छापे मारे। आयकर विभाग ने मंगलवार को कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में BBC के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के Documentary film को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई।
उन्होंने कहा कि विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है। एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता है।
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है इसके साथ ही लंदन स्थित BBC के दफ्तर में भी रेड की कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है। उधर, रेड पड़ते ही कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल।
यह भी पढ़े
बीबीसी दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन-BJP
प्रेमप्रसंग में पटना में आधीरात को अपराधियों ने मारी थी चार लोगों को गोली, जानें पूरा मामला
डबल मर्डर से सहमा सीवान : जनता राज में अपराधी मस्त,पुलिस पस्त
श्रीरामेश्वर धाम न्यास समिति के प्रथम वार्षिकोत्सव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन