सीवान से बड़ी खबर: मृत दादी की क्रिया लगाने गये पांच पाेतों की डूबने से हुई मौत
अंतिम संस्कार के घंट टांगने के बाद नदी में स्नान करने गये थे सभी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान से एक बड़ी ही दुखद व दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जिले के असांव में दादी की क्रिया लगाने गये के बाद झरही नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने से हुई मौत होने की सूचना से गांव में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के असांव थानाक्षेत्र के कान्धपाकड़ गांव के असर्फी साह के घर किसी सदस्य की कल मौत हुई थी.उसी विधि में आज नदी के किनारे पीपल के पेड़ में घन्ट बांधने के बाद नदी में सभी स्नान करने गए. स्नान करने के दौरान एक डूबने लगा जिसको बचाने के लिए एक ‘एक कर चार नदी में गए और डूबने वाले को बचाने के चक्कर मे और चारों भी डूब गए।
आसपास मौजूद लोग नदी किनारे पहुंचे और सभी शवों को ग्रामीणों ने ही नदी से बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया है।साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।
मृतको में रिकेश कुमार गुप्ता उम्र 34,अजय 24 वर्ष, विजय 22 वर्ष, विकास 20वर्ष, विशाल16 वर्ष शामिल है।
यह भी पढ़े
बेमेल गठबंधन के उदाहरणों से इतिहास भरा पड़ा है,कैसे?
देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़
हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना क्यों है?
नीतीश ने सियासी शतरंज में भाजपा को मात दे दी है,कैसे?