big news for iphone users iOS 16-4-1 update rolled out now this problem will not come

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Apple iPhone: ऐपल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट जारी करते रहती है। इसी क्रम में कंपनी ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 16.4.1 रोलआउट कर दिया है। इसके अलावा, ऐपल ने iPad यूजर्स के लिए भी iPadOS 16.4.1 अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट को आप सेटिंग में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस नए अपडेट के फायदे के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- WhatsApp का नया फीचर जबर्दस्त, आएगा स्टेटस अपडेट करने का असली मजा

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

ऐपल के नए अपडेट रोलआउट होन के बाद यूजर्स की IOSurfaceAccelerator और WebKit vulnerability से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके अलावा, नया अपडेट वॉइस असिस्टेंट सिरी के कुछ मामलों में जवाब न देने की समस्या को भी हल करता है। इस अपडेट का फायदा iPhone 8 और इसके बाद वाले मॉडल के यूजर्स उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- धूम मचाने आ रहा Apple का यह धांसू iPhone, लीक फोटो में दिखा जबर्दस्त लुक

ऐसे डाउनलोड करें अपडेट

लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस के सेटिंग ऐप में जाना होगा। वहां, उन्हें Genral पर टैप करना होगा और सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाना होगा। यहां, आप मैजूद अपडेट की जांच कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपडेट को इंस्टॉल करना होगा। अंत में आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको क्लिक करना होगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!