छात्रों के लिए बड़ी खबर, C.B.S.E ने डेट शीट जल्द ही जारी करेगा
श्रीनारद मीडिया‚ कमलेश प्रसाद गुप्ता‚ सीवान (बिहार)
छात्रों के लिए खबर है। (C.B.S.E) बोर्ड की फर्स्ट टर्म का एग्जाम नवंबर महीने से शुरू होने वाली हैं । इस साल होने वाली सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पैटर्न सत्र 2022 में होने वाली सेकंड टर्म की बोर्ड परीक्षा से भिन्न होगा। सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) अभी फर्स्ट टर्म एग्जाम का डेट शीट तैयारी में लगा है। जिसे जल्द ही घोषित करेगा।
————————————
एग्जाम डेट शीट जल्द होगा जारी।
”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
C.B.S.E ( सी.बी.एस.ई) बोर्ड के अनुसार 10वीं का 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट, 10-10 अंक दोनों टर्म में बाँटा गया है।12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल को 15-15 अंकों के दो टर्म में बाँट दिया गया है। यानी12वीं का जो प्रैक्टिकल कुल 30 अंको होता था। उस प्रैक्टिकल को15-15 अंकों के दो टर्म में लिया जाएगा। देश के सभी सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) स्कूलों ने अगले माह होने वाले बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले लाखों छात्रों का डाटा यानी लिस्ट आफ केंडिडेटस (एल.ओ.सी) तैयार कर ली है।
देश भर के सभी स्कूल जो सी.बी.एस.ई (C.B.S.E) से एफिलिएटिड हैं, वो अपने छात्रों का L.O.C को C.B.S.E के पोर्टल पर अपलोड कर दी है।देशभर के C.B.S.E के विभिन्न स्कूलों में छात्रों की काफी अच्छी संख्या रहती है।
यह भी पढ़े
क्या मीडिया की घेराबंदी की जा रही है?
भारत के लिये कितनी ज़रूरी है बुलेट ट्रेन?
पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता अवधेश पाण्डेय ने रघुनाथपुर वासियो को दी है नवरात्रि की शुभकामना
दहेज हत्या कांड के नामजद अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया