भोजपुर आरा से बडी खबरः सड़क हादसे के दौरान मां-बेटे समेत तीन की मौत
चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह के समीप घटी घटना
शादी समारोह में भाग लेकर बाइक से घर लौट रहे थे तीनो
मां-बेटे ने घटनास्थल पर तोडा दम, तीसरे की आरा लाने के दौरान हुई मौत ।
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर आरा (बिहार ):
आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप रविवार की शाम हुई सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही मृतका के भांजा ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में दम तोड दिया। घटना को लेकर लोगो में अफरातफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृत लोगो में आयर थाना क्षेत्र के भेडरी निवासी टेगारी राम की 40 वर्षीया पत्नी आशा देवी एवं उसका 25 वर्षीय पुत्र बितेश कुमार, पीरो थाना क्षेत्र के पकवा टोला निवासी कमलेश राम का 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका आशा देवी अपनी भतीजी की शादी में भाग लेने के लिए बहरी महादेव मंदिर गई थी। शाम में वह अपने पुत्र एवं भांजे के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीरो के बाहरी महादेव मंदिर से अपने गांव भेडरी जा रही थी। इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप अनियंत्रित टाटा सफारी वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर में भेडरी निवासी टेगारीराम के पत्नी आशा देवी एवं बितेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि जख्मी सोनू कुमार को चरपोखरी सीएचसी से चिंताजनक स्थिति में आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने तीनो शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने हादसे की सूचना मृतका के परिवारवालो को दी। हादसे के बाद मृतको के घर में हाहाकार मच गया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीरो के बाहरी महादेव मंदिर से अपने गांव भेडरी जा रहे थे। इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप अनियंत्रित टाटा सफारी वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें भेडरी निवासी टेगारीराम के पत्नी आशा देवी एवं बितेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। जख्मी सोनू कुमार को चरपोखरी सीएचसी से चिंताजनक स्थिति में आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है। चरपोखरी थाना इंचार्ज ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मृतका के परिवारवालो को दे दी गयी है।
सड़क हादसे के बाद स्थानीय सीएचसी की व्यवस्था की भी पोल खुल गयी। हालत ऐसी थी कि हादसे में घायलों की मरहमपट्टी करने वाला कोई नर्सिंग स्टाफ तक मौजूद नहीं था। इससे लोग आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में हो हल्ला भी किया। लोगों का कहना था कि नर्सिंग स्टाफ के नहीं रहने के कारण घायलों के इलाज में देरी होने से जख्मी सर से काफी खून बह गया। इससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी। इसे देख परिजन तड़पते रहे। लेकिन कुछ कर नहीं सके। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसको लेकर स्थानीय लोगों में अस्पताल प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।
रफ्तार के टूटे इस कहर में एक साथ मां-बेटे और भांजे की गयी जान चली गई है।
भोजपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर तेज रफ्तार का कहर टूटा। बेलगाम कार ने एक साथ तीन लोगों की जान ले ली। इससे एक साथ दो घरों की खुशियां छीन ली। दोनों घरों में कोहराम मच गया। एक ओर जहां भेड़री गांव के मां-बेटे की मौत हो गयी। तो दूसरी ओर पीरो के पकवा टोला के सोनू की मौत हो गयी। इधर, एक साथ मां-बेटे की मौत से भेड़री गांव निवासी टेंगारी राम की परिजनों में चीख-पुकार मच गयी।
यह भी पढ़े
सीवान धमाके का मुख्य आरोपी सगीर साई गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज
बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से बंटेगा मिड डे मील का अनाज, 3 महीने का मिलेगा राशन
तिलक के बाद प्रेमिका संग फरार हुआ दूल्हा, नाराज परिजनों ने पिता समेत दो को मारी गोली
रिंकू रजक ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन की
पढ़ाई करते-करते 2 लड़कियों से हुआ प्यार, फिर एक ही मंडप में दो दुल्हनों से दूल्हे ने रचाई शादी
गोपालगंज में अनोखी शादी, शादी से पहले गांव में आई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती