छपरा से बड़ी खबर: सरयू नदी में पलटी नाव, 3 शव बरामद, 15 से अधिक लोग लापता
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार की छपरा से बड़ी खबर आ रही है जहां सरयू नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गयी है। तीन शव को बरामद किया गया है वही 18 लोगों के लापता होने की सूचना है। घटना मांझी के मटियार के पास हुई है। स्थानीय ग्रामीण लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
अंधेरा रहने के कारण लोगों को खोज पाना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं जो दियारा में खेती करते हैं। दियारा में खेती करने के बाद ये सभी नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे तभी अचानक नाव सरयू नदी में पलट गयी।
तीन शव को बरामद किया गया है जबकि करीब 18 लोग अभी भी लापता है जिनका पता लगाने में लोग जुटे है। वही घटना की सूचना मिलते ही सारण डीएम और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
यह भी पढ़े
नवसृजित यातायात थाना का डीएम एसपी ने किया शुभारंभ
बिहार में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कहाँ होगी पदस्थापना ?
भारत की विविधता में बहुभाषावाद का क्या योगदान है?
यूपी के ठग बिहार में धाराए : बाईक की डिक्की से चांदी के नकली जेवर सहित तीन ठग गिरफ्तार
करवा चौथ व्रत आज # सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी चंद्रमा की पूजा
क्या हमें प्रति सप्ताह 70 घंटे कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिये?