मधुबनी से बड़ी खबर, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के घर पर चले ईंट-पत्थर, जानिए पूरा मामला

मधुबनी से बड़ी खबर, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के घर पर चले ईंट-पत्थर, जानिए पूरा मामला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

 

बिहार के मधुबनी में नगर निगम चुनाव के परिणाम के बाद रविवार (11 जून) की शाम राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद के स्टेडियम रोड स्थित आवास पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. मधुबनी नगर निगम के लिए हुए मतदान के बाद रविवार को सामने आए परिणाम में असलम अंसारी को हार मिली. ऐसा माना जा रहा है कि असलम अंसारी के समर्थकों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं एसपी सुशील कुमार को फोन किया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया.

सामने आया असलम अंसारी का वीडियो
असलम अंसारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लोगों को संबोधित करते हुए हार का कारण उद्योग मंत्री समीर महासेठ और राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद को बता रहे हैं. असलम अंसारी ने अपने हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं को आगे जीतने नहीं देंगे. असलम अंसारी की इन बातों से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश दिखा. इसके बाद ही पत्थरबाजी की घटना सामने आई है.

पत्थरबाजी के वक्त घर में महिलाएं और बच्चे थे
घटना के वक्त राज्यसभा सांसद अपने आवास पर नहीं थे. वे चार दिन से दिल्ली में हैं. सांसद के बेटे और आरजेडी के प्रदेश सचिव आसिफ अहमद लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन मनाने के लिए बिस्फी में थे. घटना के समय घर में केवल परिवार की महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही डॉ. फैयाज अहमद और उनके पुत्र ने मधुबनी एसपी सुशील कुमार की इसकी सूचना दी. गनीमत की बात यह रही कि इस पत्थरबाजी में कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष राजा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस बल को देखते ही पत्थरबाजी करने वाले मौके से भाग गए. इस बात की जब आरजेडी कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई तो घटनास्थल पर सभी जुट गए. आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि मेयर पद के पराजित प्रत्याशी असलम अंसारी के द्वारा खुली चुनौती दी जा रही है कि राष्ट्रीय जनता दल के किसी भी प्रत्याशी को यहां से जीतने नहीं देंगे. इनके द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण से इनके समर्थकों में आक्रोश भड़का है. इसके बाद इस तरह की पत्थरबाजी की घटना हुई है.

यह भी पढ़े

खरीफ कर्मशाला में खरीफ योजनाओं सहित खेती की नई तकनीक की दी गई जानकारी

लाभार्थी सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां

क्या पैक्स से आय में वृद्धि व ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर बढ़ते है?

क्या भारत में तेल और प्राकृतिक गैस पर निर्भरता बढ़ रही है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!