यूपी नंबर ‘मजिस्ट्रेट’ कार में ‘बड़े-बड़े’ लोग, प्रयागराज टू बेगूसराय वाया भोजपुर कनेक्शन जान हिली बिहार पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मजिस्ट्रेट लिखी एक कार, एटीएम कार्ड और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस को यह सफलता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया गांव के पास मिली।
अपराधियों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरिया चौक के पास कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने DIU और चीता बल की टीम बनाई। टीम ने कोरिया स्थित बांध के पास छापेमारी की। पुलिस को देखकर कार सवार 6 लोग भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया।
बिहार-यूपी के रहने वाले हैं सभी गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम इस प्रकार हैं- कुंदन कुमार, स्वप्नील शर्मा, सूर्यकांत ओझा, केशव कुमार, अभिमन्यु कुमार और राजीव रंजन उर्फ राजा। कुंदन कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाला है। स्वप्नील शर्मा भी प्रयागराज का ही रहने वाला है। सूर्यकांत ओझा भोजपुर जिले के रहने वाला हैं। बाकी अन्य तीनों बेगूसराय के ही निवासी हैं।
क्या बोले एसपी मनीष
एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरिया चौक के समीप वासुदेवपुर जाने वाली बांध में सड़क पर कुछ साइबर अपराधी पैसे के लेन-देन और हिसाब किताब को लेकर आपस में मारपीट कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और 6 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से एक कार, 9 चेक बुक, 8 मोबाइल, 5 आधार कार्ड, 25 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 8 पैन कार्ड और 1 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ। सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य पुलिस के अनुसार, ये सभी साइबर अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। ये लोग अलग-अलग राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिल सके। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कितने पैसे की ठगी की है।
यह भी पढ़ें
रितेश कुमार मिश्रा का दिघवारा थानाध्यक्ष के रूप में हुई तैनाती
ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत, सशर्त स्कूल ले जा सकेंगे बच्चे
बिहार में अप्रैल में भीषण गर्मी, तापमान 40 डिग्री के पार
बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।