नवादा में साइबर अपराधियों का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार

नवादा में साइबर अपराधियों का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी फतहा गांव के एक बगीचे में की गई, जहां अपराधी भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगने का काम कर रहे थे।

मोबाइल और दस्तावेज बरामद गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने चार एंड्रॉइड मोबाइल, दो कीपैड मोबाइल, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वारसलीगंज थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा और एसआईटी टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। भाग निकले कुछ अपराधी डीएसपी महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ अन्य साइबर अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।

पुलिस अब उनकी तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। उनका मुख्य निशाना आर्थिक रूप से कमजोर और जानकारी की कमी वाले लोग थे। कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी ने कहा, “साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। जनता को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है ताकि वे ऐसे फ्रॉड से बच सकें।” पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनजान कॉल्स और संदिग्ध लोन ऑफर्स से सावधान रहें। यह कार्रवाई साइबर अपराध पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। वहीं डीएसपी ने कहा कि, नवादा पुलिस की सतर्कता से बड़ी सफलता हासिल हुई है।

यह भी पढ़े

बिहार STF के हत्थे चढ़ा शातिर सरोज यादव, जिले के Top10 बदमाशों में है शुमार

बिहार और बंगाल का आतंक सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर, पूर्णिया में STF ने मार गिराया

सीवान के मैरवा में दीन बाबा का राजेंद्र कुष्ठाश्रम कुष्ठ रोगियों के लिए सुरक्षित पनाह स्थल था

जम्मू में नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

क्या है पैन 2.0, QR code वाले पैन कार्ड से 78 करोड़ कार्ड बदल जाएंगे

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!