बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में बड़ा कांड
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर 50 लाख के आभूषण लूट लिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के RBTS होम्योपैथिक कॉलेज के निकट कोलकाता ज्वेलरी की है, जहां बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है.
ज्वेलरी दुकानदार विनोद साह ने बताया कि एक व्यक्ति ज्वेलरी देखने के बहाने अंदर घुसा, फिर उसके बाद दो अन्य युवक उसके साथ दुकान में घुसा, दोनों के पास हथियार थे. दोनों ने हथियार दिखाकर दुकान में रखे लाखों के आभूषण लूट लिए. बदमाशों ने करीब 50 लाख के आभूषण लूट लिए हैं. आभूषण लूटने के बाद तीनों बदमाश अपाचे बाइक से फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना की जानकारी के बाद सदर थाना की पुलिस के साथ-साथ सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, ASP भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है. एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, मामले को लेकर सीट का गठन किया गया है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मुजफ्फरपुर में एक ज्वेलरी शॉप से 51 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिये गये. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान मालिक और ग्राहक को बंधक बनाकर डकैती की इस घटना को अंजाम दिया है. जब तक दुकानदार शोर मचाते अपराधी दुकान से फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद ज्वेलरी दुकान के अंदर जाकर घटनास्थल की जांच की गई. पुलिस ने मामले में दुकानदार विनोद दास, उनके बेटे गोपाल कुमार व दुकान के स्टाफ सोनू कुमार से पूछताछ की है. पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें तीनों अपराधियों की तस्वीर कैद मिली. पुलिस अपराधियों की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है.
सोने की चेन खरीदने की बात कह दुकान में घुसा अपराधी
ज्वेलरी दुकान के मालिक ने बताया कि पहले एक अपराधी ग्राहक बनकर दुकान के अंदर घुसा. उसने सिर से हेलमेट उतारकर काउंटर पर रख दिया. उसने काउंटर पर बैठे दुकान मालिक के बेटे से कहा कि सबसे भारी चेन निकालो, हम एक मिनट में बाहर से थूक कर आते हैं. इसके बाद वो बाहर चला गया और अपने दो और साथियों के साथ दुकान में घुस गया. तीनों ने पिस्तौलें निकाल लीं और कहा कि सारी सोने की चेन इस बैग में रख दो नहीं तो गोली मार देंगे. अपराधी करीब 675 ग्राम सोना और एक किलोग्राम चांदी लूट कर ले गये हैं.
SIT का गठन
लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी व एएसपी टाउन के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. सीसीटीवी में जो तीन अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है उसमें से एक के चेहरे पर मास्क नहीं लगा हुआ है. उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच में बतायी जा रही है. अपराधियों की पहचान सीसीटीवी फूटेज से की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- यह ही पढ़े ……………..
- बिहार में एक आईपीएस का निलंबन खत्म तो दूसरे की अवधि बढ़ाई गई,क्यों?
- रामदेव और बालकृष्ण का माफीनामा हुआ नामंजूर
- 27 वर्ष जेल में रहना मृत्युदंड के समान- उच्चतम न्यायालय
- श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा