झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान, झारखंड में बनने जा रही है एनडीए की सरकार

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा जैसे राज्य में जहां लोग एकतरफा मान रहे थे कि विपक्ष की सरकार बनेगी, वहां प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई है। हरियाणा का चुनाव प्रधानमंत्री के प्रति आम आवाम के विश्वास को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने बिहार उपचुनाव में भी सभी चार सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत का दावा किया है। बीते सोमवार की रात केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान गया के एपी कॉलोनी स्थित पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश शर्मा के घर पहुंचे थे। जहां पहुंच चिराग ने पिछले दिनों हुए लोजपा नेता कमलेश शर्मा के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड में लोजपा ( रा ) पार्टी चतरा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है। इसकी घोषणा हो गई है और एनडीए गठबंधन के तहत झारखंड में चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है। 24 को लोजपा (रा) पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि चतरा सीट के साथ लोजपा (रा) पार्टी की शुरुआत झारखंड में भी होगी।

उधर दूसरी ओर यात्रा पर निकले भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से एनआरसी की मांग पर चिराग पासवान ने कहा, “यह यात्रा उनकी व्यक्तिगत सोच से जुड़ा है। ना यह पार्टी की यात्रा है और ना ही औपचारिक यात्रा है। ऐसे में मैं मानता हूं कि वह अपनी सोच को धरातल पर उतार रहे हैं। इस पर हर लोग जवाब दें यह जरूरी नहीं है। रही बात एनआरसी की तो किसी को भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है।

जम्मू-कश्मीर में बिहार के तीन मजदूरों की मौत पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद ने कहा कि जिस तरीके से वहां नई सरकार बनने के बाद और चुनाव के तुरंत बाद एक के बाद एक घटना घटी है कहीं न कहीं राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि क्या कारण है। एक लंबे समय तक केंद्र का शासन-प्रशासन काम कर रहा था तो ऐसी घटना न के बराबर हुई। अब वहां सरकार बनने के बाद एक के बाद एक घटना हो रही है। यह चिंता की बात है। केंद्र सरकार पूरी तरह से इस घटना की जांच में लगी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!