गया में सीटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी कामयाबी, दो देशी कट्टा एवं एक थरनेट के साथ अवैध हथियार तस्कर को दबोचा

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

मिलिट्री इंटेलिजेंस और एसटीएफ के द्वारा किए गए ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवा बाजार से रविवार की दोपहर बाद नक्सलियों व क्षेत्रीय अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा है। उक्त हथियार तस्कर के गिरफ्तारी को एक तरह पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। वहीं दूसरी तरफ उक्त तस्कर का गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस को नींद उड़ाने के लिए काफी है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रविवार की देर शाम घटना की जानकारी देते हुए वज़ीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि 26 अक्टूबर को सेना की इंटेलिजेंस यूनिट को एक बड़ी जानकारी मिली थी कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरवां बाजार में नक्सलियों और क्षेत्रीय अपराधियों को हथियार मुहैया कराने वाला एक तस्कर कुछ अवैध हथियार के साथ आया हुआ है और किसी नक्सली या अपराधिक तत्व के लोगों के साथ डील के फिराक में है। जानकारी को पुख्ता करते हुए सेना ने एसओज़ी 9 और एसटीएफ की टीम के साथ मिल कर संयुक्त ऑपरेशन किया। ऑपरेशन में अवैध हथियार का तस्करी करने वाला शख्स सत्येंद्र चौधरी को धर दबोचा।

डीएसपी ने बताया कि ज्वाइंट ऑपरेशन में सत्येंद्र चौधरी को धर दबोचा गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से साइकिल के कैरियर पर बोरे में बंद कर रखा दो देसी कट्टा, एक थरनेट, 2,335 रूपया नकद और उसका आधार कार्ड बरामद हुआ। 32 वर्षीय सत्येंद्र चौधरी तरवां बाजार के चांदो चौधरी का बेटा बताया जाता है। जो लंबे समय से अपराधियों को हथियार सप्लाई करता रहा है।

पूछताछ में सत्येंद्र चौधरी ने कबूल किया है कि वह अपराधियों को हथियार बेचता था। साथ ही में उसने नक्सलियों तक हथियार पहुँचाने की भी बात कही है। यह खुलासा सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि इससे नक्सली नेटवर्क तक अवैध हथियारों की सप्लाई का बड़ा लिंक सामने आया है। गिरफ्तार तस्कर को फिलहाल वजीरगंज थाने में रखा गया है। एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार हथियार तस्कर को वजीरगंज थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

वहीं मिलिट्री इंटेलिजेंस और एसटीएफ की टीम यह सुराग तलाशने में जुटी है कि उक्त तस्कर के पास हथियार आते कहां से थे और क्या नक्सलियों से भी गिरफ्तार हथियार तस्कर का कोई संबंध रहा है ? फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हथियार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं तस्कर की निशानदेही पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!