उतराखंड के सिलक्यारा टनल में 17 वें दिन बड़ी सफलता, सभी 41 श्रमिक सुरंग से सुरक्षित निकाले गए बाहर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है।
चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) आज सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। सुरंग में फंसे सभी लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शिफ्ट किया जा रहा है। पूरी खबर के लिए श्रीनारद मीडिया से जुडे रहे।
यह भी पढ़े
कोयले पर भारत की निर्भरता और इसका प्रभाव क्या है?
सीवान के लाल डॉ. इरशाद अहमद हुए सम्मानित।
महिलाओं और लड़कियों की लिंग संबंधी हत्याएँ से क्या तात्पर्य है?
मुनव्वर फारुकी की सच्चाई ने दिल जीत लिया: एलिमिनेटेड प्रतियोगी जिग्ना वोरा ने किया समर्थन