*वाराणसी में डीआरआई की मिली बड़ी कामयाबी, एक करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) की वाराणसी यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नशे के व्यापार पर लगातार अंकुश लगा रहे डीआरआई वाराणसी की टीम ने नेशनल हाइवे स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज के पास से मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 6 कुंतल गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस दौरान डीआरआई ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा अलीगढ लेकर जा रहे थे। इस सम्बन्ध में डीआरआई के अधिकारियों ने बताय कि हमें लगातार मादक पदार्थों की सप्लाई की सूचनामिल रही थी, जिसपर टीम लगाकर वर्क किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक संख्या यूपी 81 एबी 9056 से गांजे की बड़ी खेप अलीगढ जाने वाली है। इसपर नेशनल हाइवे स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज के पास उक्त ट्रक को रोक लिया। ट्रक के अंदर सवार ड्राइवर ड्राइवर तिलक सिंह और हापुड़ निवासी शैलेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया।
उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि ट्रक के केबिन में गांजा छुपाकर रखा गया है। केबिन के अंदर से लगभग 6 कुंतल गांजा बरामद हुआ है, जिसे उड़ीसा से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है।फिलहाल पकडे गए तस्करों से डीआरआई के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।