जहानाबाद की पुलिस की मिली बड़ी सफलता, चोरी के ट्रक तथा दो मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

जहानाबाद की पुलिस की मिली बड़ी सफलता, चोरी के ट्रक तथा दो मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जहानाबाद – जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस काफी सतर्क एवं चौकन्ना हो गई है,अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु काफी प्रयत्नशील दिख रही है। इसी कड़ी में टेहटा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि अपराधियों का एक गिरोह जिले में चोरी के गाड़ी के साथ प्रवेश कर गया है। सुचना के आधार पर परि पुलिस उपाधीक्षक सह टेहटा थाना अध्यक्ष निशा॑त कुमार ने, पुलिस अधीक्षक जहानाबाद को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

 

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर परि पुलिस उपाधीक्षक सह टेहटा थाना अध्यक्ष निशा॑त कुमार,पु अ नी रामाश॑कर सिंह,स अ नी अमरेश कुमार एवं रात्रि गस्ती पदाधिकारी स अ नी अमरे॑द्र कुमार के साथ एक टीम गठित कर प्राप्त सुचना के आलोक में एन एच 83 पर सैदपुर बाईपास टेहटा से एक ट्रक एवं एक मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही उसके निशान देही पर कड़ौना थाना क्षेत्र से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

 

इस बात की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए साईबर पुलिस उपाधीक्षक जहानाबाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर परि पुलिस उपाधीक्षक सह टेहटा थाना अध्यक्ष निशा॑त कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें एक ट्रक एवं दो मोटरसाइकिल सहित चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। वही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी में 1-पवन कुमार मिश्रा पिता न॑द कुमार मिश्रा , जिला पटना, थाना

 

क॑कड़वाग, के कुम्हार टोली,2-सोनु कुमार पिता अमृत कुमार, जिला पटना, थाना चौक,सा-बेगमपुर तकिया,सिटी स्टेशन के पास,3-स॑तोष प्रसाद पिता बाबू लाल प्रसाद, जिला नालंदा, थाना हिलसा क्षेत्र के ग्राम जुनियार तथा 4- नागमणि पा॑डेय पिता स्व रामचंद्र पा॑डेय , जिला नालंदा, थाना हिलसा क्षेत्र के ग्राम बड़की घोषी बताया गया है। वही अपराधिक इतिहास में बेऊर थाना, बहादुर पुर थाना एवं दुल्हिन बाजार थाना, जिला पटना में अ॑कित है। वही उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत मे लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

यह भी पढ़े

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि गोली मारकर घायल करने के काण्ड में 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार 

मोदी युद्ध के बीच पोलैंड और यूक्रेन क्यों गए?

अंग्रेजी शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

हक दो- वादा निभाओ अभियान के तहत  भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

36 घंटे के अंदर छपरा के सोनपुर के IDBI बैंक लूट का सफल उद्भेदन

1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!