बिहार: सोए हुए नौजवान को अपराधी ने नींद में ही मार दी गोली, नवादा में सनसनीखेज वारदात
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा जिले में बेखौफ अपराधियों का जबरदस्त तांडव देखने को मिला। यहां नींद में ही एक युवक को अपराधियों में गोली मार दी गई। घायल युवक की पहचान भगवानपुर गांव के नीतीश कुमार के रूप में किया गया है।
इस वारदात को रविवार की रात अंजाम दिया गया। घायल के परिजन ही उसे अस्पताल ले गए, यहां से बढ़िया इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच भेज दिया गया। अस्पताल के डॉ विक्रम कुमार ने बताया कि गोली घायल युवक के सीने में जाकर अटक गई है।
वहीं घायल नीतीश ने कहा कि ‘हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मुझे गोली क्यों मारी गई, इसका रत्ती भर भी पता नहीं है। हालांकि जिसने गोली मारी, उसका नाम मनीष कुमार है। मनीष ने मेरे गांव में ही 7 महीने पहले अंतरजातीय विवाह किया है, इसीलिए मैंम उसे जानता हूं।’ फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।