बिहार: दो लूट के बाद तीसरी की तैयारी… तभी मैनेजर ने चलाया दिमाग; लुटेरों से बचा ली फाइनेंस कंपनी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुंगेर में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में हुई तीन लाख 38 हजार रुपए लूट मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी जमालपुर-दौलतपुर से गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से पुलिस ने 39 हजार 800 रूपए कैश भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों पहचान मकेश्वर यादव, धीरज कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है. तीनों खगड़िया जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल 2024 को भारत फाइनेंस इनकुलुजन लिमिटेड कंपनी के ब्रांच मैनेजर रॉबिन सिंह के साथ लूट का प्रयास किया गया था. वह लखीसराय के सूर्यगढ़ा से 9 लाख रुपए लेकर जमालपुर अपने ब्रांच जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग बाइक से उनका पीछा करने लगे. शक होने पर फरदा पहुंचते ही उन्होंने सफियासराय थानाध्यक्ष को सूचना दी. वहीं जब वह गाड़ी लेकर सफियासराय लाल खां पहुंचे तो दो बाइक पर बैठे चार अपराधियों ने गाड़ी रोक कर लूटने का प्रयास किया.शातिर बदमाश लूट की कोशिश कर ही रहे थे कि थानाध्यक्ष, फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखते ही तीन अपराधी फरार हो गए लेकिन एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अमलेश कुमार और खगड़िया के चमनटोला का रहने वाला बताया. जब उसके साथियों के बारे में पूछा गया तो तीन अन्य साथी की भी जानकारी उसने दी. इसके बाद पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू की. जल्द ही लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया तीसरी बार करने जा रहे थे लूट एसडीपीओ ने बताया कि ये शातिर बदमाश दो बार इसी कंपनी को लूट चुके हैं.
तीसरी बार वे लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. 10 फरवरी को नयारामनगर थाना क्षेत्र में भारत कंपनी के ही लोगों से 1 लाख 48 हजार की लूट कर चुके हैं. मार्च महीने में खड़गपुर थाना क्षेत्र से कंपनी के 1 लाख 90 हजार रूपए की लूट की घटना में भी यही बदमाश शामिल थे. 4 अप्रैल को फिर से इसी कंपनी को लूटने वाले थे लेकिन पकड़े गए. कंपनी में पहले काम कर चुका है एक आरोपी लूटकांड के मास्टरमाइंड मकेश्वर यादव और धीरज कुमार हैं. इसमें धीरज कुमार भारत फाइनेंस इनकुलुजन लिमिटेड कंपनी का कर्मी रह चुका है. इसने कुछ महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी, कंपनी कब कहां से पैसे लेने के लिए जाती है, इस बात की जानकारी यही देता था.
यह भी पढ़े
बड़े लूट कांडों में चोरी की बाइक का धड़ल्ले से हो रहे इस्तेमाल
शङ्कराचार्य जी के सान्निध्य में कल आयोजित होगा भारतीय नववर्ष,करेंगे सनातनी पंचांग का लोकार्पण