बिहार एटीएस ने निरोधात्मक कार्रवाई के प्रदर्शन में तीसरा स्थान हासिल किया

बिहार एटीएस ने निरोधात्मक कार्रवाई के प्रदर्शन में तीसरा स्थान हासिल किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शहरी आतंकवाद की घटनाओं में आईईडी की पहचान और उसके निबटारे की परिस्थितियों से निपटने से संबंधित प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन ने बिहार एटीएस की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।

यह प्रतियोगिता हरियाणा के मानेसर स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित की गयी थी। 11 नवंबर से 16 नवंबर 2024 तक 8वां नेशनल ज्वाइंट काउंटर आईईडी एक्सरसाइज (विस्फोट कवच-8) के आयोजन में विभिन्न राज्यों के विशेष बल और केन्द्रीय बलों की कुल 17 टीमों ने भाग लिया।

शनिवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से आतंकवाद निरोधक दस्ता, विशेष शाखा (सुरक्षा प्रभाग) और बिहार विशेष सशस्त्र बल (बी-सैप) के पदाधिकारियों और कर्मियों का 14 सदस्यीय एएसटी (एंटी सबोटेज टीम) का संयुक्त दल और श्वान दस्ते के 3 सदस्यों का दल इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जानकारी के अनुसार 2023 की प्रतियोगिता में भी आतंकवाद निरोधक दस्ता की टीम प्रथम तीन में आई थी।

राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में बिहार के आतंकवाद निरोधक दस्ता की टीम की ओर से तीसरा स्थान प्राप्त किया जाना उसके उच्च प्रशिक्षण, कड़ी मेहनत, लगन और टीम भावना को दर्शाता है। वहीं, पुलिस मुख्यालय के अनुसार एनएसजी प्रशिक्षण केन्द्र में 4 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित अग्नि परीक्षा एक्स में देश भर की कुल 25 टीमें शामिल हुई।

आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार की 20 सदस्यीय टीम ने भी इस प्रतियोगिता में भागीदारी निभायी। इसमें बिहार एटीएस की टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा और प्रथम दस में स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

यह भी पढ़े

सरिए के नाम पर लगा देते थे ‘चूना’, गाजियाबाद पुलिस की नवादा में बड़ी रेड

नाबालिग शूटर ने 60 हजार की सुपारी लेकर की हत्या, मध्य प्रदेश के कुख्यात गुंडे से था प्रेरित

बिहार के पूर्णिया में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर की काली कमाई की खुली कलई

महाराष्ट्र में पहली बार भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने की बात

Leave a Reply

error: Content is protected !!