बिहार बीजेपी विधायक ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
राजनीति और खेल का बनाए रखा है तालमेल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
खेल की दुनिया में परचम लहराने के बाद राजनीति में आने वाली जमुई की भाजपा (BJP) विधायक अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने एक और परचम लहराया है. पंजाब के पटियाला में आयोजित 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में श्रेयसी सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल कर जमुई ही नहीं बिहार का नाम रोशन किया है.
अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी ने यह उपलब्धि महिलाओं के ट्रैप स्पर्धा में हासिल किया है. राजनीति में आने के बाद विधायक बन कर भी खेल से भी लगाव रखने वाली श्रेयसी सिंह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने खेल का दमखम दिखाते हुए स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया है.
बता दें कि श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने अपना खिताब बरकरार रखा है. साल 2019 में भी 63वें में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (63rd National Shooting Championship) के शार्ट गन स्पर्धा में भी उन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता था. साल 2020 में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इस चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हुआ था.
अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह जो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव जीत कर जमुई की विधायक है. मालूम हो कि श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह (Former Union Minister Digvijay Singh) और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं. राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी सिंह का खेल से लगाव बरकरार है.
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं श्रेयसी सिंह
राजनीति और खेल को साथ- साथ लेकर चलने के कारण ही श्रेयसी सिंह विधायक बनने के बाद भी आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF Shooting World Cup) के महिला ट्रैप टीम में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके अलावा जनवरी में आयोजित ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जमुई जिले के लोग उत्साहित है लोगों ने भाजपा एमएलए श्रेयसी सिंह को शुभकामनाएं भी दिया है.
यह भी पढ़े
ममता बनर्जी ने मुंबई में बैठकर गाया आधा अधूरा राष्ट्रगान! मामला तूल पकड़ा
DSP ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ किया रेप , मामला दर्ज
खिड़की तोड़ नकदी सहित लाखों के सामान की चोरी
कॉपी जांचे वाला मास्टर कॉपी पर लिख दिहलें कि “विद्यार्थी मास्टर ले बढ़िया बा ।”
सीवान के लाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरिनारायणचारी मिश्रा के जन्मदिन पर विशेष
भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल