बिहार भाजपा ने महिला मोर्चा की टीम को पटना से किया रवाना.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. सभी दलें अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर अब रण की तैयारी के लिए मैदान में उतरने लगी है. भाजपा योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर इसबार उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी की जीत के लिए बिहार में भी रणनीति बनी है. बिहार भाजपा की एक बड़ी टीम यूपी इलेक्शन 2022 में सक्रिय रहेगी. रविवार को महिला मोर्चा की एक टीम को यूपी रवाना किया गया है.
इस बार उत्तर प्रदेश चुनाव में बिहार बीजेपी की भी भूमिका होगी. संगठन ने अपने चुनिंदा पदाधिकारियों को मैदान में उतारा है. रविवार को बिहार भाजपा, महिला मोर्चा की एक बड़ी टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई है.
यूपी के लिए रवाना हुई टीम में भाजपा नेत्री सह भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, प्रदेश मंत्री माला सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूबी दास व बबीता मिश्रा, सुनिधि मिश्रा, दुर्गावती देवी समेत अन्य महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. ये सभी भागलपुर से पटना के लिए रवाना हुईं और टीम के साथ जुड़ीं.
महिला मोर्चा की एक टीम आज रविवार की शाम पटना जंक्शन से यूपी के लिए रवाना हुई. जानकारी के अनुसार, ये टीम पहले कानपुर जाएगी. जिसके बाद संगठन के निर्देशानुसार इन्हें उन विधानसभाओं में भेजा जाएगा जहां मैदान में उतरकर इन्हें चुनावी रणनीति पर काम करना है. इस टीम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मंत्री, मंडल मंत्री समेत अन्य पदों को संभाली महिला कार्यकर्ताएं हैं. इस टीम में अलग-अलग जिलों की करीब 40 महिला कार्यकर्ता शामिल हैं.
- यह भी पढ़े……
- बिहार के 18 जिलों में 15 दिनों में शुरू होगा जमीन का सर्वे,क्यों?
- कोरोना के 24 घंटे में सामने आए 2.7 लाख नए केस, ओमिक्रान के मामलों में आया बड़ा उछाल.
- अभियान ने संक्रमण से लड़ने की बढ़ाई ताकत–पीएम मोदी.
- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक बैठक संपन्न
- युवा ब्राह्मण चेतना मंच के गरखा प्रखंड अध्यक्ष बने कमलनाथ दुबे