Bihar Board 12th Topper List 2025: बिहार बोर्ड के टॉपरों की लिस्ट पढ़े, ये रहे साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में टॉपर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 86.50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है। वहीं कॉमर्स में सबसे अधिक 94.77% विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं। तो वहीं दूसरे स्थान पर आर्ट्स विषय रहा है जिसमें 89.66 फीसदी छात्र-छात्राएं उर्तीण हुए हैं। वहीं, विज्ञान संकाय इस बार तीसरे स्थान प्राप्त कर 82.50 % छात्र-छात्राएं उर्तीण हुए हैं।
इसके साथ ही टॉपरों की सूची आने लगी है। रिजल्ट वेबसाइट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.comपर देख सकते हैं। बता दें कि इस बार इंटर परीक्षा एक से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 छात्राएं व 6,50,466 छात्र थे।
टॉपरों की सूची
- विज्ञान संकाय में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल प्रथम रही है। 500 में 484 अंक प्राप्त किए हैं।
- दूसरे स्थान पर अरवल का आकाश कुमार रहे हैं, 500 में 480 अंक प्राप्त किए हैं।
- तीसरे स्थान पर पटना कॉलेजिएट के रवि कुमार रहे, वह 500 में 478 अंक प्राप्त किए हैं।
विज्ञान विषय के टॉपरों की सूची
बिहार में आर्टस के टॉपरों की लिस्ट
बिहार में कॉमर्स के टॉपरों की लिस्ट
साइंस में प्रिया और आकाश बने बिहार टॉपर
साइंस में प्रिया जायसवाल ने 484 नंबर और 96.8 फीसदी के साथ बिहार टॉप किया है। प्रिया के बाद दूसरे नंबर पर आकाश कुमार रहे। सेकंड टॉपर आकाश को 480 नंबर और 96 फीसदी मिले।
कॉमर्स में रौशनी और अंतरा बनीं बिहार टॉपर
कॉमर्स सब्जेक्ट में रौशनी कुमारी ने 475 नंबर और 95 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है। वहीं, सेकंड टॉपर रहीं अंतरा खुशी को 473 अंक और 94.6 फीसदी नंबर मिले हैं।