शादी करने  हरियाणा से आया था बिहार, घोड़ी चढ़ने की बजाय दूल्हा पहुंच गया हवालात, जानें मामला

 

शादी करने  हरियाणा से आया था बिहार, घोड़ी चढ़ने की बजाय दूल्हा पहुंच गया हवालात, जानें मामला

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पचास हजार में लड़की खरीदने हरियाणा से आए दो लोगों के साथ पांच को मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड से दबोचा गया। ग्रामीणों ने इनकी धुनाई करने के बाद कटरा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने लड़की के पिता के बयान पर हरियाणा के बालबिंदर व नरेश कुमार के अलावा हथौड़ी के भवानीपुर के छोटन सहनी, उसकी पत्नी किरण देवी व साली सनाठी की शिवदुलारी देवी को आरोपित किया है। पांचों आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, बालबिंदर, नरेश, छोटन व किरण शिवदुलारी के घर पहुंचे थे। गंगिया चौक पर छोटन ने बालबिंदर व नरेश को छोड़ दिया। बाकी तीनों लड़की के घर पहुंचे। शिवदुलारी की लड़की के पिता से पहले से जान-पहचान थी। इस बीच लड़की के पिता उन लोगों की खातिरदारी में जुट गए। तब तक किरण व शिवदुलारी लड़की को बहलाने-फुसलाने लगे। उसे बताया कि लड़का उम्र में बड़ा है, लेकिन काफी धन-दौलत है। किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

उनकी मंशा भांप लड़की ने मां को पूरी बात बताई। लड़की की मां ने पति व पट्टीदारों को इसकी जानकारी दी। इससे मामला खुला गया। तीनों से पूछताछ करने के साथ मारपीट भी की। फिर बालबिंदर व नरेश कुमार को भी पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई।

कटरा थानेदार ललित कुमार ने बताया कि बालबिंदर की हरियाणा में शादी नहीं हो रही थी। वहां रह रहे छोटन व किरण से उसकी जान-पहचान थी। दोनों ने बिहार में लड़की दिलाने के लिए 50 हजार में सौदा किया। 30 हजार रुपये एडवांस भी लिए थे। बाकी के रुपये लड़की के हरियाणा पहुंचने पर देने की बात तय हुई थी।

थानेदार ने बताया कि हरियाणा में सौदा तय होने के बाद छोटन ने अपनी साली सनाठी निवासी शिवदुलारी को लड़की खोजने का जिम्मा दिया। उसके घर के समीप लड़की की बहन का ससुराल है। इससे उसकी परिवार से जान-पहचान थी। इस बीच उसने लड़की के घर जाकर रिश्ते की बात की। बताया था कि वह लड़के को लेकर जल्द आएंगे। रविवार को शिवदुलारी सभी को लेकर कटरा पहुंची थी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो छोटन सहनी, उसकी पत्नी किरण देवी और उसकी साली शिवदुलारी देवी पहले भी बिहार के विभिन्न इलाकों से लड़की ले जाकर बेच चुके हैं। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। थानेदार ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस हाल के दिनों में लापता लड़कियों-बच्चियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। बिहार से हरियाणा ले जाने का बड़ा नेटवर्क है। छोटन व किरण का पेशा ही यही है।

 

यह भी पढ़े

छोटी बहन से जबरन देह व्यापार कराना चाहती थी बड़ी बहन, विरोध करने पर कर दी हत्या

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

गर्लफ्रेंड का हुआ एक्सीडेंट तो  मौत से पहले बॉयफ्रेंड ने निभाया यह वादा

फतह मुबारक हो मुसलमानो, भारत के खिलाफ जीत इस्लाम की जीत

 5 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, मौत से एक दिन पहले मनाया गया था बर्थडे

चुनाव से पहले हुई मारपीट में भेल्दी की युवक की तरैया में हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने 42 वर्षीय युवक को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत

मनाई गई समाजसेवी बाबु शम्भु प्रसाद सिंह की 32 शहादत दिवस

हारा भारत,बने कई रिकॉड्स

Leave a Reply

error: Content is protected !!