बिहार के मुख्यमंत्री ने दो महापाप किया है एक महिलाओं के साथ तो दूसरा दलित नेता को अपमानित करने का काम- सांसद रूढ़ी
देश के पीएम का चेहरा बन रहे थे, अपना भी सपना चकनाचूर कर दिया इंडिया गठबंधन को भी चकनाचूर कर दिया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान पर सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि हमारा राज्य ऐसे ही बदनाम है गरीवी के कारण बेरोजगारी के कारण लेकिन पहली बार महसूस हो रहा है कि राज्य के नेताओ के कारण संस्कारी रूप से भी बिहार बदनाम हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जी का विधान सभा मे जो बयान था संस्कार के तौर पर उन्होंने पूरे देश मे बिहार को अपमानित किया।उन्होंने शुक्रवार को अमनौर आवासीय सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री पर खूब हमलावर दिखे।उन्होंने कहा कि बिहार तो पहले से बीमार है परंतु एक बीमार मुख्यमंत्री के बयान ने पूरे बिहार भर में तबाही मंचा दी है।
उन्होंने कहा कि ये वही लोग है जो इंडिया गठबंधन के मुख्य भूमिका निभा रहे थे।देश के पीएम का चेहरा बन रहे थे।अपना भी सपना चकनाचूर कर दिया इंडिया गठबंधन को भी चकनाचूर कर दिया।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ दुर्ब्यवहार हुआ है वे एक दलित समुदाय से आते है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने दो महा पाप किया है ।एक पाप जो देश भर के महिलाओं के लिए वही दूसरा पाप एक दलित नेता को अपमानित करके किया है।उन्होंने सोचा महिलाओं का अपमान बड़ा है।दलितों का अपमान छोटा है।इसलिए एक गलती छुपाने के लिए कंट्रीब्युसन बयान देकर बचना चाहा है जो छमय नही है।
दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि पीएम खेलो योजना के तहत देश के एक अद्भुत प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्र में होने जा रहा है।ये है ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता।अमनौर के पर्यटक स्थल केंद्र के अमृत सरोवर में यह आयोजित है।मछुवारे के बच्चे मछुवारे बुजुर्ग समेत बिहार भर से प्रतियोगी इस मे भाग लेने आ रहे है।इस मौके पर भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की 24 वां स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित
किसान की बेटी को NEET की परीक्षा में लहराया परचम, 720 में से 602 अंक मिले डॉक्टर बनेगी
अष्टम आयुर्वेद दिवस का जनपद में भव्य आयोजन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक
इजरायल के बाद ताइवान देगा एक लाख भारतीयों को नौकरी,क्यों?
दरभंगा में B.Tech पास मुखिया की मेहनत लाई रंग, इस पंचायत में थाने तक नहीं जाता आपसी विवाद
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के सदस्यों ने दीपावली के अवसर पर महापुरूषों के प्रतिमाओं की किया सफाई