बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हुए साइबर फ्रॉड के शिकार,कैसे?
बिहार में प्रेमी को मिली सजा, जमीन पर पांच बार थूक चटवाया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में आए दिन साइबर अपराध के नए मामले देखने को मिलते हैं. राज्य में हर दिन कोई न कोई साइबर अपराध का शिकार हो रहा है. अब साइबर अपराधियों ने तो आम लोगों के साथ साथ खास लोगों को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल कर एसपी पर से केस हटाने को कहा गया था.
डीजीपी का मामला शांत होता उससे पहले ही राज्य के एक और बड़े अधिकारी के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश की गई. अपराधियों ने राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बैंक खाते से 90 हजार रुपये उड़ाने की कोशिश की. हालांकि अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए.
90 हजार की ठगी का था प्रयास
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने रविवार को मुख्य सचिव के खाते से रुपये निकालने की कोशिश की लेकिन आमिर सुबहानी को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो वो सतर्क हो गए. उन्होंने 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी के अंदेशे के बारे में EOU को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद 90 हजार रुपये को ब्लॉक कर दिया गया और आगे की कार्रवाई की गई.
कुछ ही देर में अपराधी हुए गिरफ्तार
मामले की जानकारी मिलते ही ईओयू की टीम ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एफआईआर दर्ज कर EOU की आगे की जांच और पूछताछ कर रही है. अब पूछताछ के बाद ही साइबर अपराधियों के इस गिरोह के बारे में खुलासा हो पाएगा की ये कैसे अपना गिरोह चलाते हैं. एवं इनके अपराध से संबंधित अन्य जानकारियां.
आकड़ों में साइबर अपराध
राज्य में साइबर अपराध के साल 2016 में 309, साल 2017 में 433, साल 2018 में 374, साल 2019 में 1,050 एवं साल 2020 में 1,512 मामले दर्ज किए गए. बिहार में ऑनलाइन लेनदेन पिछले 10 सालों में 15 से 20 गुना बढ़ गए हैं. इससे ज्यादा गति से साइबर अपराध के मामले 10 सालों में सौ गुना बढ़ गये हैं.
प्रदेश के 40 पुलिस जिला में सबसे अधिक साइबर क्राइम पटना में होता है. राष्ट्रीय स्तर पर साइबर क्राइम की बात करें तो वर्ष 2021 में कुल 52,974 मामले दर्ज हुए. 2020 में यह संख्या 50,035 थी. एनसीआरबी की रिपोर्ट 2021 के अनुसार 2021 में पांच फीसदी अपराध बढ़ा. 2019 से तुलना करें तो साइबर क्राइम में 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई.
प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, जमीन पर पांच बार थूक चटवाया
बिहार के समस्सतीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चकहबीब गांव में कुछ लोगों ने एक प्रेमी को तालिबानी सजा दी है. गांव के लोगों ने पंचायत लगाकर प्रेमी को पांच बार थूक चाटने पर मजबूर किया. इसके बाद गांव में फिर से नहीं दिखने की हिदायत देकर छोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है.
इसके बाद मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके सामने उपलब्ध हो गया है मामले की जांच की जा रही है वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरी जानकारी मिली. इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.
घटना के बाद से गायब है युवक
पुलिस के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र महेश सारी गांव का रहने वाला युवक को चकहबीब गांव की लड़की से प्यार हो गया. दोनों कभी-कभी मिलते थे. एक दिन लड़का लड़की को छोड़ने के लिए बाइक से गांव गया तो कुछ लोगों ने उसे देख लिया. इसके बाद लोगों ने लड़के को पकड़कर जमकर पीटा. पिटाई के बाद गांव में पंचायत बुलायी गयी. इसमें उसे थूक चाटने और गांव में फिर न आने देने की शर्त पर छोड़ दिया गया. हालांकि पूरी घटना के बाद से लड़का गायब है. पुलिस पीड़ित युवक की भी तलाश कर रही है.
सैकड़ों लोगों ने बनाया वीडियो
पंचायत की इस तालिबानी फरमान का गांव के सैकड़ों लोगों ने वीडियो बनाया. जिस समय लड़के को सजा दी जा रही थी, उस वक्त हजारों से संख्या में लोग वहां मौजूद थे. मगर पंचायत के सामने सभी तमाशबीन बने रहे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मौलाना जमीन पर बैठे युवक को जमीन पर थूक चाटने का इशारा करता है. मैलवी युवक से पांच बार थूक-थूककर चटवाता है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस हरकत में आ गयी है. इस मामले की जांच जारी है.