बिहार के सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली में हुआ आंख का ऑपरेशन
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह,स्टेट डेस्क:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आंख के इलाज के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम के एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो चुका है, जबकि खबर है कि उनकी दूसरी आंख का ऑपरेशन आज किया जाना है. बता दें कि नीतीश पिछले 22 जून से दिल्ली में ही हैं.
अभी दिल्ली में ही रहेंगे नीतीश
22 जून को दिल्ली जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा भी था कि वे सिर्फ आंख के इलाज के लिए यहां आए हैं. आज उनकी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन हो जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसके बाद सीएम कुछ दिन और दिल्ली में ही रहेंगे. खबर ये भी है कि ठीक होने के बाद वे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं.
कैबिनेट विस्तार पर चर्चा संभव
केन्द्रीय कैबिनेट विस्तार भी जल्द किया जाना है, लिहाजा कैबिनेट में जदयू कि हिस्सेदारी पर भी चर्चा अहम है. खबर है कि कैबिनेट में भाजपा की ओर से मिल रही हिस्सेदारी से जदयू में सहमति नहीं है. इस लिहाज से भी सीएम का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण है.
पारस गुट के नेताओं से भी कर सकते हैं मुलाकात
हाल में लोजपा में हुए दो फाड़ का सीधा-सीधा ठीकरा जदयू के उपर फोड़ा जा रहा था. हालांकि इस सवाल पर सीएम नीतीश ने इसे अंदरुनी मामला बताया था. पारस गुट के नेताओं के जदयू के संपर्क में होने की खबरें भी आ रही थी, लेकिन पशुपति पारस ने अपने बयान में कहा था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. वे लोजपा को और मजबूत करेंगे. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम नीतीश पारस गुट के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
भारत की वो एथलीट, जिसकी जिंदगी 250 रुपयों ने बदल दी,कौन है वह?
‘खेला होबे’ के बाद ‘दीदी एबार, दिल्ली चलो’ नारा, ‘मिशन 2024’ पर TMC.
कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.
उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में नहीं हुआ दर निर्धारण