बिहार सीएम नीतीश कुमार, कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा?

बिहार सीएम नीतीश कुमार, कौन भ्रष्टाचारियों को बचा रहा?

नीतीश कुमार अपने बग़ल में करप्शन के मामले में चार्जशीटेड तेजस्वी को बैठाकर करप्शन के ख़िलाफ़ भाषण कर रहे हैं–सुशील मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा। यह जान लीजिए कि कोई भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाएगा। मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वक्तव्य के बारे में पूछा गया था जिसके तहत उन्होंने यह कहा था कि भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल एकजुट हो रहे। पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

केंद्र में जो कुछ बोलते रहते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने यहां किसी भी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया है। खुद ही इस पर सोचना चाहिए। कोई कुछ बोलता है उससे हमको कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। हमने अच्छे से काम किया। उन्होंने सभी लोगों का ख्याल रखा। बिहार के लोगों ने जब से मुझे यहां काम करने का मौका दिया है तबसे हम सबके साथ मिलकर विकास का काम करते रहे हैं। केंद्र में जो कुछ बोलते रहते हैं उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं।

कुछ राजनीतिक समूह खुलेआम एकजुट हो रहेः पीएम

केरल यात्रा के दौरान कोच्चि में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक समूह खुलेआम एकजुट हो रहे हैं। भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई से राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जैसे ही कार्रवाई करते हैं, राष्ट्रीय राजनीति में एक नया ध्रुवीकरण उभर आता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल की जनता बीजेपी की तरफ नई उम्मीद के साथ देख रही है। लोगों को यह महसूस हो गया है कि भाजपा देश में बदलाव लाने और विकास के लिए काम कर रही है।

जदयू की आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत हुई है. बैठक में नीतीश कुमार इसका जायजा लेने जैसे ही पहुंचे कार्याकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो की नारेबाजी करने लगे. हालांकि नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को ऐसी नारेबाजी करने मना कर दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में दूर-दूर से पार्टी के नेता शामिल होने आएंगे. इसीलिए मैं पहले यहां आ देखने आ गया कि व्यवस्था में कोई कमी तो नहीं रह गई है. इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पीएम पद की दावेदारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो बार-बार मना करते हैं, मगर पत्रकार उनसे यही सवाल पूछते हैं.

पूरे प्रदेश से शामिल होंगे नेता

गौरतलब है कि पटना में जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया जा सकता है. इसके साथ ही बैठक में सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले लिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है.

अटल जी की सरकार में बिहारियों को मिला मौका

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान पर हमला करते हुए कहा कि जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. तो किस तरह काम हुआ. किस तरह से उन्होंने लोगों का ख्याल रखा. यहां पर भी बिहार के लोगों ने काम करने का मौका दिया.

आप देख रहे हैं कि कितना काम कर रहे हैं. कोई हैं केंद्र में. वो सब बोलते रहते हैं, हम ध्यान ही नहीं देते. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भ्रष्टाचारियों को बचाएगा, खुद ही सोचना चाहिए न भ्रष्ट्राचारिओं को बचाने का. इधर उधर कोई राज्य में जो हो रहा है कहां से किसको लाने का, वो न सोचे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!