बिहार: बेटी बार-बार पार कर जा रही थी घर की ‘चौखट’, परेशान पिता ने कर दिया कांड; घटना जान हिल गई पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में मक्के की खेत से एक युवती का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का है। पुलिस के अनुसार, पिता अपनी बेटी के अवैध संबंधों से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को मक्के की खेत में फेंक दिया था। बता दे कि पुलिस ने 25 मार्च की रात मक्के की खेत से युवती का शव बरामद किया था और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया था।
गांव के युवक से अवैध संबंध
बताया जा रहा है कि युवकी का गांव के ही किसी युवक के साथ अवैध संबंध था। ग्रामीणों ने कई बार उसकी शिकायत उसके पिता से की थी। शिकायत पर परिवार ने भी मामले को सुलझाने का प्रयास किया था। कहा जा रहा है कि जब युवती में कोई सुधार नहीं आया तो उसके पिता बहुत नाराज थे। जानकारी के अनुसार, 22 मार्च की रात जब वह ( लड़की ) भाभी के साथ सो रही थी, तब पिता ने उसके साथ काफी मारपीट की। फिर उन्होंने अपने घुटने से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। मारने के बाद शव को मक्के के खेत में फेंक दिया।
पुलिस के अनुसार, 22 मार्च से युवती लापता थी लेकिन इस बारे में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।पुलिसिया पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी के अवैध संबंधों से काफी परेशान था। बार-बार ग्रामीण शिकायत करते थे, जिस कारण बहुत ही तनाव में रहता था। उसने बताया कि 22 मार्च की रात जब उसकी बेटी अपनी भाभी के साथ सो रही थी, उसी दौरान उसने अपनी बेटी का घुटनों से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने शव को मक्के की खेत में फेंक दिया था।
ऑनर किलिंग का है मामला सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25 मार्च की रात मक्के के खेत से एक युवती का शव बरामद किया था। मृतक युवती की पहचान उसी दिन हो गई थी। हालांकि इस संबंध में कोई गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं थी। पुलिस ने जांच तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी बेटी के अवैध संबंधों से परेशान था, इसी कारण उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को मक्के के खेत में फेंक दिया था।
यह भी पढ़े
लूट और छीनतई की घटनाओं में शामिल गैंग तक पहुंची पुलिस, एक साथ सात बदमाशों को किया गिरफ्तार
किसी को मिट्टी देनी थी, तो किसी को देखना था मिट्टी में मिलते
अपराध की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
किशनगंज में सांप काटने से महिला सिपाही की मौत, बैरक गयी थी सामान लाने