महावीरी विजयहाता में भारतीय डाक विभाग द्वारा ‘बिहार डीजीपेक्स- 2022’ कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
नगर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में भारतीय डाक विभाग के प्रमंडल अधीक्षक के निर्देशन में ‘बिहार डीजीपेक्स-2022’ कार्यक्रम दो अलग-अलग प्रारूपों में संपन्न हुआ। इसमें पत्र लेखन एवं स्टाम्प डिजाइनिंग ,दो प्रारूप थे। पत्र लेखन का विषय था- शराबबंदी के फायदे, तथा स्टाम्प डिजाइनिंग का विषय था- ‘मेरे सपनों की आधुनिक पत्र पेटिका’।
विद्यालय की ओर से पत्र लेखन में 210 तथा स्टाम्प डिजाइनिंग में 73 भैया-बहनों ने भाग लिया। डाक विभाग की ओर से डाक निरीक्षक अजय कुमार तथा ओवरसियर हरेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे।
प्राचार्य वाणीकांत झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए शराब से स्वास्थ्य, परिवार,समाज, राज्य और देश को होने वाले नुकसानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस आयोजन के लिए डाक विभाग की प्रशंसा करते हुए डाक अधीक्षक, डाक प्रमंडल, सीवान का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर आचार्य डॉ आशुतोष कुमार, अजीत कुमार ओझा, देवानंद श्रीवास्तव की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर मशरक में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मशरक थाना में लगा वायरलेस लैंडलाइन फोन, पढ़े यह है नंबर
गैस के उपभोक्ताओ को 24 घंटे में होगी गैस की होम डिलीवरी
Raghunathpur : अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा लगुसा में चलाया गया मजदूर जागरूकता अभियान
14 फरवरी ? मातृ-पितृ पूजन दिवस पर विशेष
14 फरवरी ? पुलवामा आतंकी हमला के बरसी पर विशेष