बिहार के DGP का अपराधियों को अल्टीमेटम, कहा- जैसा बर्ताव करेंगे, उसी अंदाज में जवाब मिलेगा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने शुक्रवार को पटना आईजी ऑफिस में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. चार घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कानून व्यवस्था और छोटी-बड़ी घटनाओं पर अपडेट लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था नियंत्रण को लेकर टिप्स भी दिए.
इस बैठक में आईजी गरिमा मलिक और पटना एसएसपी अवकाश कुमार समेत एसपी रैंक के सभी अधिकारी मौजूद थे.अपराधियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी समीक्षा बैठक के बाद एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि जब पुलिस सक्रिय होती है तो अपराधियों से मुठभेड़ की संभावना बढ़ जाती है. अगर अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे तो क्रॉस फायरिंग होगी.
अपराधियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, जिस तरह का व्यवहार करेंगे, उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा.पुलिस गश्ती पर जोर इस बैठक में डीजीपी ने पुलिस गश्त को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिन और रात में गश्त ठीक से होनी चाहिए. उन्होंने जांच में तेजी लाने और तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध रोकने पर भी जोर दिया.
उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. विनय कुमार के डीजीपी बनने के बाद कई एनकाउंटर बता दें कि डीजीपी बनने के बाद विनय कुमार ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कई सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
इसी का नतीजा है कि पटना में मुठभेड़ में तीन अपराधी मारे गए हैं. पूर्णिया में भी पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मार गिराया है. गया में भी शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली मार दी.
यह भी पढ़े
गर्भ में ही पता चल जाएगा अनुवांशिक बीमारी
प्रमुख खबरें : छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी,एम्स में भर्ती
सीवान भाजपा ईकाई ने अपने नये जिला अध्यक्ष का अभुतपूर्व अभिनंदन किया।
भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज – सीएम योगी