बिहार: स्कूटी से भागलपुर जा रहा था दिव्यांग युवक, बांका पुलिस ने खुलवाया नकली पैर तो समझ आ गया खेल

 

बिहार: स्कूटी से भागलपुर जा रहा था दिव्यांग युवक, बांका पुलिस ने खुलवाया नकली पैर तो समझ आ गया खेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बांका ज़िले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दिव्यांग युवक नकली पैरों का इस्तेमाल करके शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से शराब की कई बोतलें बरामद की हैं। यह घटना बांका के बौंसी थाना क्षेत्र की है। घटना बौंसी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर गुरिया मोड़ के पास पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी।

 

इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस को युवक की हरकतें संदेहास्पद लगीं और उन्होंने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। नकली पैर से निकली शराब, भागलपुर का महेश गिरफ्तार युवक ने खुद को दिव्यांग बताया। उसके एक पैर में नकली पैर लगा हुआ था। पुलिस को शक होने पर जब उसका नकली पैर खुलवाया गया तो सब देखकर दंग रह गए।

 

नकली पैर के अंदर शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम महेश कुमार लाल है और वह भागलपुर के इशाकचक का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से अपने नकली पैर की आड़ में शराब की तस्करी करता आ रहा था।महेश झारखंड से शराब लाकर भागलपुर में बेचता था। पुलिस ने उसकी स्कूटी की भी तलाशी ली तो वहां भी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

 

स्कूटी में एक तहखाना बनाया गया था, जिसमें शराब की बोतलें छिपाई गई थीं। महेश के पास से शराब की 15 बोतलें बरामद पुलिस ने महेश के पास से कुल 15 बोतलें शराब बरामद की हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ उत्पादन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

शराब कारोबारी के अपहरण मामले में मुखिया को समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

इजरायल ने ईरान पर आक्रमण कर दिया,क्यों?

देश की राजधानी दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना की ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंद – सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने

रामनगर में कांग्रेस जनों ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस को किया सम्मानित

Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 3 व 10 नवंबर को होगा आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!