Bihar ED Raid: सीवान में एक व्यक्ति के घर पहुंची ईडी; करोड़ों के संदिग्ध लेनदेन का चिट्ठा आया सामने
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
बिहार के सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र में सोमवार को जसौली गांव निवासी राज नारायण सिंह के घर पर अचानक प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी करने पहुंच गई। इस दौरान छापेमारी कई घंटों तक चली। बताया जा रहा है कि करोड़ों के संदिग्ध लेनदेन होने की सूचना पर ईडी की पहुंची थी।
ईडी के पहुंचने से आसपास के लोगों में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, ईडी के राज नारायण के घर पर पहुंचने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग समझ पाते, ईडी के अधिकारी घरवालों को एक कमरे में अलग बंद कर पूरे मकान की तलाशी लेने लगे। छापेमारी करने गई टीम के एक सदस्य ने बताया कि राज नारायण सिंह के बेटे अविनाश कुमार के खाते से अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक लगभग दो करोड़ का लेनदेन हुआ है। उस पर हमारी नजर पड़ी तो टीम सीवान में राज नारायण सिंह के यहां छापेमारी करने पहुंची है। कई घंटे तक छापेमारी करने के बाद ईडी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगने कि बात बताई जा रही है।
संदिग्ध लेनदेन और साइबर फ्रॉड का मामला
जानकारी के मुताबिक, सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव मानसिंह का टोला निवासी राज नारायण सिंह का बेटा अविनाश कुमार दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। लेकिन अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर तक लगभग दो करोड़ से ज्यादा का लेनदेन उसके खाते से हो चुका है। इस पर ईडी की नजर पड़ी और दिल्ली से सीधे ईडी की टीम सीवान के राज नारायण सिंह के घर पहुंच गई।
संदिग्ध खाते से लेनदेन को लेकर ईडी की टीम फाइल और अकाउंट खंगालती रही। बताया जा रहा है कि पचरुखी के कुछ साइबर कैफे वालों को भी अविनाश कुमार ने पैसा भेजा है। वहीं, जांच के दौरान ईडी को बैंक पासबुक, मोबाइल और घर में रखे अहम कागजात मिलने की सूचना मिल रही है।
यह भी पढ़े
क्या हमास के बिछाए जाल में फंस गया है इजराइल?
मशरक के शेखपुरा में मकान में सेध लगा नगदी समेत ज्वेलरी चोरी
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन
एल ई डी लाइट और सोलर प्रोडक्ट का ट्रेनिंग और स्कील सेंटर का विधायक ने किया उदघाटन