बिहार: आरा में ED की रेड, ब्रॉडसन के MD कृष्ण मोहन सिंह और बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानाें पर छापेमारी

बिहार: आरा में ED की रेड, ब्रॉडसन के MD कृष्ण मोहन सिंह और बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानाें पर छापेमारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

ED Raid बालू कारोबार से जुड़े मामले में ईडी ने बिहार में फिर एकबार कार्रवाई की है. आरा में बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. आरा के कोइलवर थाना के धनडीहा में ये कार्रवाई की जा रही है. शनिवार की अहले सुबह ही ईडी की टीम ने पुंज कुमार सिंह के ठिकाने पर दबिश डाली.

वहीं ब्रॉडसन के एमडी कृष्ण मोहन सिंह के नगर थाना स्थित आनंद नगर आवास पर भी ईडी की छापेमारी हुई है.बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के ठिकाने पर दबिश प्रवर्तन निदेशालय (ED) बालू से जुड़े अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आरा के धनडीहा में बालू कारोबारी पुंज सिंह के मकान में छापेमारी शनिवार को की गयी है. बता दें कि पुंज सिंह पहले से जांच एजेंसी के रडार पर हैं.

वहीं बालू के अवैध कारोबार को लेकर बिहार के कई राजनेता भी जांच की जद में आ चुके हैं. ईडी ने एमएलसी राधाचरण सेठ पर भी कार्रवाई की है और इसी महीने लालू के करीबी राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी.ब्रॉडसन कंपनी के एमडी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर रेड ईडी ने ब्रॉडसन कंपनी के एमडी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी शनिवार को दबिश डाली है. ईडी की टीम नगर थाना स्थित आनंद नगर स्थित कृष्ण मोहन सिंह के मकान पर पहुंची और छापेमारी शुरू की है. मुख्य द्वार को बंद करके अंदर कार्रवाई की जा रही है.

ब्रॉडसन कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. पुंज सिंह ब्रॉडसन कंपनी के डायरेक्टर रह चुके हैं. इस कंपनी के कई अधिकारी जांच एजेंसियों की रडार पर चढ़ चुके हैं. सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी के अलावा ईडी ने बीते 9 मार्च को ब्रॉडसन के एक अन्य अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के भी ठिकानों पर छापेमारी की थी.

जबकि सुभाष यादव के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी तो दो करोड़ से अधिक कैश व कागजात वगैरह मिले थे. सुभाष यादव राजद के लोकसभा उम्मीदवार रह चुके हैं. ईडी ने 9 मार्च की देर रात तक चली छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सुभाष यादव भी बालू के कारोबार से जुड़ी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं.

8 दिनों के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई बिहार में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ हो रही इन कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. आए दिन ईडी रडार पर चढ़े लोगों पर दबिश डाल रही है. 8 दिनों के अंदर ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की जा रही है.

 

 

पटना में मिली लड़की की लाश..रेप की आशंका

मर्डर के बाद शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंका, मृतका की पहचान में जुटी पुलिस

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के बेलछी में अपराधियों ने एक युवती की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। फिर उसके शव को कोकरी खंदा पर गांव में पानी भरे एक गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को युवती का शव बरामद कर लिया है। आशंका है कि अपराधियों ने युवती का रेप करने के बाद उसकी हत्या की है।

यह भी पढ़े

राशन खरीदने निकले व्‍यापारी को अपराधियों ने मारी गोली; रास्ते में हुआ था किसी से विवाद

आचार संहिता लागू होने के बाद क्‍या-क्‍या बदल जाएगा? किन-किन चीजों पर पाबंदी लग जाएगी?

चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्‍कर गिरफ्तार  

नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम

मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

प्रेम प्रसंंग में फाइनेंस कर्मी  ने 3 बच्चों की मां को लेकर हो गया फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!