बिहार: बाइक चोर गिरोह के पांच शातिर गिरफ्तार, तलाशी में देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी जिला पुलिस ने एक बार फिर बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार की है। खास बात यह कि इस बार गिरोह के सदस्यों से हथियार के साथ कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी बाइक चोर एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले है। इनकी गिरफ्तारी तब की गई, जब ये सभी चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की बात कर रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने बाइक के चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
फुलवरिया घाट से हुई गिरफ्तारी इन बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को बैरगनिया थाना क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर स्थित लालबकेया नदी के फूलवरिया घाट से गिरफ्तार किया गया है। बाइक चोरी गिरोह के अपराधियों की जमावड़े की सूचना पर पांच युवकों को चोरी की एक बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में क्रम में उनके पास एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
अपराधियों द्वारा चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई जा रही थी। थानाध्यक्ष ने किया खुलासा स्थानीय थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने पत्रकारों से बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फुलवरिया घाट पर चोरी की बाइक को सेटलमेंट करने हेतु कुछ अपराधी वहां पर इकट्ठा होने वाले है। इस सूचना के आलोक में डीएसपी, सदर राम कृष्णा के दिशा-निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया।
उक्त स्थल की घेराबंदी कर सभी पांच अपराधियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए अपराधियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इसके अलावा घटना स्थल से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुए हैं। इनकी हुई है गिरफ्तारी गिरफ्तार युवकों की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी क्रमशः मोहन चौधरी के पुत्र रौशन कुमार (25), जगदीश प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार (22), पचटकी राम निवासी अवधेश राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (23 ) नप क्षेत्र गांधी नगर के मुन्ना पासवान के पुत्र बादल पासवान(23), और थाना रोड निवासी स्व. गणेश पासवान के पुत्र मोनू कुमार(23) के रूप में की गई है।
यह भी पढ़े
प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
दरभंगा: कोर्ट ले जाने के दौरान पैसा लेकर वारंटी को छोड़ा, एसपी ने किया तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित