किशनगंज जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर बिहार सरकार की गिरी गाज
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
किशनगंज जिले के खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर बिहार सरकार की गाज गिरी है। जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। रिश्वतखोरी के आरोप में राज्य सरकार ने बीना कुमारी को हटा दिया। मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है।
दरअसल, जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था, जिसके बाद डीएम की अनुशंसा पर वे हटायीं गई। बीना कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर अवैध गिट्टी लदे ट्रक को छोड़ दिया था। डीएम ने खनन विभाग की कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी।
दरअसल, ये पहला मामला नहीं है जब किसी अधिकारी को रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा गया है। आए दिन कई अधिकारीयों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़े
भ्रष्टाचार पर राजनीति से कमजोर होता लोकतंत्र
शिक्षाविद सुरेश को मिली बिहार गौरव की उपाधि
बिहार सरकार के ढुलमुल नीति के कारण नियोजित शिक्षकों की दीपावली हो सकती है फीकी : सुजीत कुमार
क्या अब ब्रिटेन में ऋषि सुनक का चांस है ?