बिहार सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की छ: खिलाड़ीयों को राष्ट्रीय श्रेणी खेल सम्मान से किया सम्मानित
पटना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मिला सम्मान
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला युवा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना के ज्ञान भवन में आयोजित खेल सम्मान समारोह में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की छ:बालिका खिलाड़ियों को राष्ट्रीय श्रेणी के खेल सम्मान से सम्मानित किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी निक्की कुमारी, अंशु कुमारी, गुल्ली कुमारी ,ज्योति कुमारी, रूबी कुमारी, निशा कुमारी को राष्ट्रीय सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार के लिए रजत पदक जीतने पर बिहार सरकार द्वारा नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अकादमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि वर्ष 2009 से लेकर अभी तक लगभग प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक लेने पर बिहार राज्य राष्ट्रीय श्रेणी एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी के खेल सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
इन खिलाड़ियों के राज्य सरकार द्वारा सम्मानित होने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के मुख्य संरक्षक डॉक्टर आर एन ओझा, निर्देशक राजीव लोचन मिश्रा ,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, अकादमी इंचार्ज सलमा खातून, सिवान जिला आई एम ए के
अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉक्टर शरद चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामजी चौधरी, डॉक्टर राम इकबाल गुप्ता, डॉक्टर रिता सिंह, डॉ संगीता चौधरी,डॉ विनय पांडेय,डॉ सत्यप्रकाश सहित राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज मैरवा के प्राचार्य परवेज अहमद सहित विद्याल के सभी शिक्षकों नेअपनी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।विदित हो कि सभी छात्राएँ राजेन्द्र कुष्ठ सेवा आश्रम उच्च विद्यालय के वर्ग 11वीं में पढती हैं ।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद में पकड़ा गया नक्सलियों के ‘विधायक जी’, काफी दिनों से तलाश रही थी पुलिस
पाकिस्तान के हनी ट्रैप में फंसा दरभंगा का बेटा, STF ने किया अरेस्ट तो मां का रो-रोकर बुरा हाल
जनकल्याणकारी योजनाओं के सर्वे को लेकर विकास मित्रों को दी गयी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कश्मीर में चुनाव कब कराओगे, राज्य बनाने की क्या टाइम लाइन है?-सुप्रीम कोर्ट
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन
सिसवन की खबरें : चैनपुर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटेगा
खेल दिवस पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह आयोजित
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में सड़कों पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन जप्त
टीवी हारेगा देश जीतेगा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
G20 Summit 2023:शिखर सम्मेलन से क्या उम्मीद है?