3.5 लाख बच्चों के डबल नामांकन से बिहार सरकार को 200 करोड़ की चपत, शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन

3.5 लाख बच्चों के डबल नामांकन से बिहार सरकार को 200 करोड़ की चपत, शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनाद मीडिया, राकेश कुमार सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार अपडेट करना अनिवार्य किया है. शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षाकोष पर सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को अपने विद्यालय में नामांकित बच्चों का डिटेल अपडेट करना है. इसमें सभी बच्चों का आधार होना अनिवार्य है.

इसी प्रक्रिया में यह बात निकलकर सामने आई है कि बिहार में 3.50 लाख बच्चों का दोहरा नामांकन है. यानी बच्चें सरकारी स्कूल में नामांकित है और प्राइवेट में भी पढ़ाई कर रहे हैं.सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में बच्चों के लिए कई लाभार्थी योजनाएं चलाई जा रही हैं.

छात्रवृत्ति योजना, पोशाक योजना, बैग-किट योजना, साइकिल योजना इत्यादि योजनाएं शामिल है. ऐसे में बच्चों के दोहरे नामांकन के कारण सरकार को सालाना 200 करोड़ रुपये की चपत लग रही है. हालांकि अभी तक 80 लाख से अधिक सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छात्रों का आधार कार्ड पोर्टल पर अपडेट हो चुका है.

इसमें 3.50 लाख छात्रों के दोहरे नामांकन की जानकारी प्राप्त हुई है.प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि दोहरी नामांकन की जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल ई-शिक्षाकोष पर आधार अपडेट होने से प्राप्त हुई है. प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को छात्र के आधार कार्ड को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है.

अब तक 80 लाख से अधिक छात्रों के आधार अपडेट हो चुके हैं. दोहरे नामांकन वाले छात्रों को डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले सरकारी लाभ से वंचित कर दिया गया है.

राज्य में दोहरा नामांकन की जानकारी सबसे अधिक मधुबनी जिले में प्राप्त हुए हैं, जहां इसकी संख्या 19200 है. वहीं सबसे कम शेखपुरा में 2006 है. पटना की बात करें तो राजधानी में 9202 बच्चों के दोहरे नामांकन की जानकारी मिली है. वहीं सीतामढ़ी में 18490, दरभंगा में 18344, मुजफ्फरपुर में 15774, समस्तीपुर में 15026, बेगूसराय में 14704, सारण में 14636 है.

गया में दोहरे नामांकन की संख्या 14420 है. वहीं वैशाली में 14116, पूर्णिया में 13854, पूर्वी चंपारण में 13562, अररिया में 11168, सुपौल में 11126, सिवान में 10648, कटिहार में 10292, मधेपुरा में 10254, नवादा में 9456, नालंदा में 8274, रोहतास में 6630, भागलपुर में 6348, औरंगाबाद में 6046, भोजपुर में 5250, बक्सर में 4876, गोपालगंज में 4270, कैमूर में 4184, मुंगेर में 3944, शिवहर में 3254, अरवल में 2952, जहानाबाद में 2914 और किशनगंज में 2794 है.

यह भी पढ़े

अंकुश  ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया

मांझी की खबरें :  नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें

अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, कमान संभालते ही नए DGP ने डीएसपी और इंस्पेक्टरों का बढ़ा दिया काम

सिसवन की खाबरें: दो पक्षों के बीच जमकर हुई माीपीट, वीडियो वायरल

अपहृत चालक को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार

शतचण्डी महायज्ञ को लेकर पञ्चाङ्ग पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण 

अब आपको किराए पर मिल जाएगी बीवी’, बस करना होगा यह कार्य

 अजीबोगरीब परंपरा, प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर रखकर धधकते कोयले पर चलता है पति, जानें वजह

सीवान के विकास के लिए एग्रोबेस्ड इंडस्ट्री पर बढ़े फोकस: अभिषेक प्रकाश

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!