बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने सीवान के चिकित्सकों से विजय लक्ष्मी के लिए मांगा वोट
श्री साई मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में मंत्री का हुआ अभिनंदन समारोह
देश और राज्य में एनडीए की सरकार रहने से हम सभी सुरक्षित है – मंगल पांडेय
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का किया अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने विधायक कणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा सहित अन्य के साथ गौशाला रोड स्थित श्री साई मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक और अभिनंदन समारोह में भाग लिया।
सबसे पहले प्रदेश र्कार्य समिति सदस्य डॉ रामेश्वर सिंह, डॉ सौरभ कुमार सिंह और डॉ अमित कुमार कुशवाहा सहित अन्य ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक ने सभी चिकित्सकों को अंग वस्त्रों से सम्मानित किया। मंत्री ने एनडीए के प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी के पक्ष में सभी चिकित्सकों से वोट मांगा।
उन्होंने कहा कि आज देश और राज्य में एनडीए की सरकार रहने से हम सभी सुरक्षित है। हमलोग फिर से तीसरी बार वोट देकर भाई नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं और देश हित में काम करें। प्रधानमंत्री देश के लिए काम कर रहे हैं। देश के हर लोग मोदी की परिवार है जो प्रधानमंत्री मेहनत करते हो उनको तो मौका मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जो विकास का काम किया है। वह पूरे विश्व में चर्चा का विषय है। आज विश्व का हर देश नरेंद्र मोदी का लोहा मान रहा है। मोदी जी का नाम भी है, काम भी है और जय श्रीराम भी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ परिवारवादी व भ्रष्टाचारियों की पार्टी है तो दूसरी तरफ राष्ट्रवादियों की पार्टी है। निर्णय आपको करना है।
उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि एनडीए के जदयू प्रत्याशी को जीताकर भेजे और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। इसके लिए आप सभी भारी मतों से जिताकर भेजे। मौके पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ बी झा मृणाल, सचिव डॉ अरविंद कुमार , डॉक्टर शशि भूषण सिन्हा, डॉक्टर शरद चौधरी, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार,अनु बाबू ,डॉक्टर दिनेश सिंह ,डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डॉक्टर पूजा, डॉ सौरव , डॉक्टर रवीश ,डॉ रंजन ,डॉ अनीता श्रीवास्तव ,डॉ कृष्ण , डॉक्टर गुलाब सरोवर ,डॉ पीयूष, डॉ प्रवीण प्रभाकर, डॉ मुकेश कुमार, डॉ चंदन कुमार मौजूद थे।
यह भी पढे़
डॉ रोहिणी आचार्य भारी बहुमत से जीतेंगी : सुनील सिंह एमएलसी
जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मथुराधाम घाट के सौंदर्यीकरण के लिए हुई बैठक