बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार और पूर्णिया के एसपी दया शंकर पर को निलंबित कर दिया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आयी है। बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार और पूर्णिया के एसपी दया शंकर पर को निलंबित कर दिया है। आदित्य कुमार पर बिहार के डीजीपी को फोन कॉल से दवाब डालने के मामले में साजिश रचने का आरोप है। वहीं पूर्णिया के एसपी दयाशंकार पर आय से अधिक मामले में एसयूवी की रेड हुई थी। इस दौरान नगदी समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली थी।
आदेश के अनुसार पूर्णिया के एसपी दया शंकर पर विशेष निगरानी ईकाई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13 (1) (a) एवं (b) सहपठित धारा 13 (2) सहपठित धारा 12 तथा आई०पी०सी० की धारा 120 ( 8 ) के तहत विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या – 13 / 2022 दिनांक 10.10.2022 के तहत कांड दर्ज किया है। यह कांड अप्रत्यानुपातिक धनार्जन से संबंधित है एवं मामला अनुसंधानान्तर्गत है।
दया शंकर के विरूद्ध उक्त कांड दर्ज होने एवं मामला अनुसंधानान्तर्गत होने तथा उसमें निहित आरोपों की गंभीरता एवं प्रकृति पर विचारोपरांत बिहार सरकार द्वारा अखिल भारतीय सेवाएं निहित प्रावधानों के अंतर्गत दया शंकर को तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन की अवधि में दया शंकर का मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना का कार्यालय होगा। निलंबन अवधि में दया शंकर को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के नियम 4 के अधीन मात्र जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
यह भी पढ़े
सतगुरु की महिमा है अनंत और अपरंपार-मनीष महाराज
सीवान के सरयू नदी में उफान से आधा दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थापित नवनियुक्त सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित