बिहार ने कोरोना टीकाकरण में छह माह में छह करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा के काफी पहले पूरा कर दिखाया
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
बिहार ने कोरोना टीकाकरण में छह माह में छह करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा के काफी पहले पूरा कर दिखाया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं इस टीकाकरण अभियान में जुड़े कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के संकल्पों को बिहार ने पूरा कर दिखाया है। केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराने से यह कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार ने जुलाई माह से इस अभियान को शुरू किया था, जिसके तहत 6 माह में 6 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे के नेतृत्व में बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमा ने इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल किया है। इसके लिए इस अभियान में लगे सभी पदाधिकारी, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ बधाई के पात्र हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसंबर माह तक सरकार और समाज के सहयोग से कोरोना टीकाकरण के और बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में हम कामयाब होंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग प्रथम डोज ले चुके हैं, वे अपना दूसरा डोज भी अवश्य लें। बिहार सरकार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
यह भी पढ़े
कोयले की कमी और बिजली संकट से बचने के लिए केंद्र कर रहा क्या उपाय.
बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा बिल्कुल नहीं- केंद्रीय मंत्री.