बिहार ने बाकी राज्यों को पीछे छोड़ा,समय पर शुरू होगा सत्र.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीबीएसई, आईसीएसई या देश के कई राज्य बोर्ड जब दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा लेंगे, तब तक बिहार बोर्ड के छात्र नए सत्र के नामांकन ले चुके होंगे। इसके अलावा आगे आने वाले तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंटर के छात्रों को अच्छा खासा समय मिल जाएगा। जी हां, कोरोना वायरस को देखते हुए देश भर में सीबीएसई और आईसीएसई ने मई के पहले सप्ताह से परीक्षा तिथि जारी की है।
इन बोर्ड के रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। स्नातक स्तर का सत्र शुरू होते-होते अगस्त और सितंबर आ जाएगा। लेकिन वहीं बिहार की बात करें तो इंटर का रिजल्ट आने से आगे उच्च शिक्षा में नामांकन समय से हो पाएगा। इसके साथ ही सत्र भी समय पर शुरू होगा। इंटर के बाद विवि चयन, कॉलेज चयन आदि में किधर जाएं, इसके लिए छात्रों के पास भरपूर समय रहेगा।
बिहार के अलावा दूसरे विवि में नामांकन के लिए भी लंबा समय मिलेगा। इतना ही नहीं देश और विदेश के विवि में भी छात्र अपना नामांकन करवा सकेंगे। नामांकन फार्म भरने के लिए छात्रों को समय मिलेगा। देश भर के विवि को सर्च करने, छात्रवृति आदि की जानकारी भी छात्र ले सकेंगे। ज्ञात हो कि 2020 में भी इंटर का रिजल्ट बेहतर होने का फायदा छात्रों को नामांकन में खूब हुआ। कोरोना संक्रमण के बावजूद सत्र समय पर शुरू हो पाया।
तीन साल से रिजल्ट देने में अव्वल रहा बोर्ड
बिहार बोर्ड पिछले तीन साल से सीबीएसई और आईसीएसई से पहले रिजल्ट दे रहा है। इंटर 2019 में तीनों संकाय का रिजल्ट एक साथ 30 मार्च को जारी किया गया था। वहीं 2020 में 24 मार्च को कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के बावजूद रिजल्ट जारी हुआ था। इस बार भी बिहार बोर्ड ने तमाम बाधाओं के बावजूद 26 मार्च को इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है।
मई में कंपार्टमेंटल परीक्षा और रिजल्ट भी
बिहार बोर्ड की मानें तो अप्रैल में कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऑनलाइन फार्म भराया जाएगा। इसके बाद मई में कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन होगा। इसका रिजल्ट भी मई में जारी कर दिया जाएगी। इससे कंपार्टमेंटल देने वाले परीक्षार्थियों को समय पर रिजल्ट मिल सकेगा और आगे नामांकन ले सकेंगे। किसी भी छात्र का समय बर्बाद नहीं किया जाएगा।
जेईई एडवांस की तैयारी में मिलेगा पूरा समय
बिहार बोर्ड ने लगातार दूसरे साल इंटर का रिजल्ट मार्च में जारी किया है। रिजल्ट समय पर होने से सबसे ज्यादा फायदा जेईई मेन में सफल छात्रों को मिलेगा। अब जेईई एडवांस और नीट की तैयारी बिहार बोर्ड के छात्र बेहतर कर पाएंगे। जबकि सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों के लिए जेईई एडवांस और नीट की तैयारी भी बोर्ड परीक्षा के साथ ही करनी होगी।
लगातार तीन साल से बोर्ड दे रहा इंटर का सबसे पहले रिजल्ट
वर्ष- रिजल्ट की तिथि
2019- 30 मार्च
2020- 24 मार्च
2021- 26 मार्च
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार बेटियों ने कमाल कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटर का रिजल्ट जारी किया. विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की टॉपर बेटियां ही बनी हैं. आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इस बार 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावकों को रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 के हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ
BSEB Inter Result 2021: परीक्षाफल एक नजर में
विज्ञान संकाय
कुल परीक्षार्थी : 5,39,131
छात्र : 3,68,511
छात्राएं : 1,70,620
प्रथम श्रेणी से सफल : 2,14,657
द्वितीय श्रेणी से सफल : 1,88,574
तृतीय श्रेणी से सफल : 8,036
कुल सफल स्टूडेंट्स : 4,11,267
सफलता प्रतिशत : 76.28%
कला संकाय
कुल परीक्षार्थी : 7,26,716
छात्र : 2,79,312
छात्राएं : 4,47,404
प्रथम श्रेणी से सफल : 1,09,530
द्वितीय श्रेणी से सफल : 3,29,926
तृतीय श्रेणी से सफल : 1,27,194
कुल सफल स्टूडेंट्स : 5,66,650
सफलता प्रतिशत : 77.97%
वाणिज्य संकाय
कुल परीक्षार्थी : 73,901
छात्र : 48,441
छात्राएं : 25,460
प्रथम श्रेणी से सफल : 37,258
द्वितीय श्रेणी से सफल : 24,242
तृतीय श्रेणी से सफल : 6,106
कुल सफल स्टूडेंट्स : 67,606
सफलता प्रतिशत : 91.48%
इसे भी पढ़े….
- बिहार:होली के दिन सभी कार्यक्रम पर लगी रोक, होलिका दहन व शब ए बारात को लेकर सरकार ने दिखाई सख्ती
- बिहार में होमगार्ड ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली.
- होली में घर पहुंचने से पहले खामोश हो गयी चार जिंदगियां.