बिहार: बगहा में डायन का आरोप लगाकर महिला का सिर मुंडवाया, मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक महिला के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया उरांव टोली में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाया।
इसके बाद पंचायत बुलाई गई, जहां महिला को दोषी ठहराया गया। महिला के साथ मारपीट परिजनों के मुताबिक पंचायत के फरमान के बाद महिला के साथ मारपीट की गई। उसके सिर मुंडवा दिए गए और मुंह में कालिख पोती गई। इतना ही नहीं, महिला को जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई और गांव में घुमाया गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कई लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
यह भी पढ़े
कुख्यात प्रमोद यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य जयचंद गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा के पूर्व ही सॉलवर गैंग का भंडाफोड़
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारत छोड़ो आंदोलन की भूमिका का क्या महत्त्व है?
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता अमन सोहरावात को दी बधाई