बिहार बदल रहा है एनडीए की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य हो रहे है- मंटु सिंह
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
प्रखण्ड के सुप्रशिद्ध जनता मेला अमनौर और सर्वोदय मेला का उद्घाटन दसमी के दिन स्थानीय बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटु सिंह ने फीता काटकर किया।इस दौरान मेला समिति के सदस्यों ने बिधायक को माला पहनाकर भब्य स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य महामाया प्रसाद बिनोद ने किया।स्वागत भाषण द्वारा आये अतिथियो का स्वागत पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने किया।वक्ताओं ने मेला के बिकाश व असुविधाओं पर अपना ब्यख्यान दिया।
बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटु ने कहा कि अधर्म पर धर्म की व अन्याय पर न्याय की जीत ही दशहरा का त्यव्हार है।इन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार बदल रहा है,सभी क्षेत्रों में बिकाश के कार्ये दिख रहे है।मेले को निबंधन व इस परिसर में सामुदायिक विकास भवन बनवाने की समिति के मांग पर इन्होंने कहा कि जितना हो सके इस मेले के बिकाश के लिए कार्य करूंगा।इसके पूर्व बिधायक ने एथलेटिक्स खिलाडियों को मंच से मेडल देकर समानित किया।इस मौके पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह,मेला समिति के सचिव अनमोल सिंह, पूर्व मुखिया ओम सिंह,शैलेन्द्र सिंह डिक,
,वृजकिशोर,संजीव सिंह,संजय सिंह,नवीन पूरी, कुलदीप महासेठ,नगरजीत कुमार,महेश सिंह,पूर्व प्राचार्य योगेंद्र सिंह,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
‘कलाम बौद्धिक संपदा साक्षरता और जागरूकता अभियान’ (KAPILA) क्या है?
कोरोना में माँ-बाप खोने वाले छात्रों को 23 की उम्र में मिलेंगे 10 लाख रूपये
मशरक की खबरें ः बनियापुर के राजद विधायक ने किया पुजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
पूर्व-नौकरशाहों को कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शामिल करने से क्या लाभ होगा?