औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा बिहार –  मंत्री

औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा बिहार –  मंत्री
सिधवलिया में मंगलवार की शाम एथेनाल फैक्ट्री का निरीक्षण करते मंत्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)

बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार उद्योग जगत को बढ़ावा दे रही है। बिहार अब औद्योगिक नगरी के रूप में तेजी से विकास कर रहा है। आने वाले दिनों में बिहार में एक-एक कर नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं। यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से सब हो रहा है

यह बातें भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहीं। वे मंगलवार की देर शाम भारत सुगर मिल सिधवलिया स्थित नई एथेनाल फैक्ट्री का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार उद्योग के लिए काम कर रही है। आने वाले दिनों में बिहार सिर्फ उद्योग और रोजगार के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने प्रतिदिन 75 हजार लीटर उत्पादन क्षमता वाली इथेनॉल फैक्ट्री के कई संयंत्रों का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि बिहार का यह पहला एथेनाल फैक्ट्री है जो पूरी तरह कंप्यूटरीकृत है। उन्होंने भारत सुगर मिल सिधवलिया के जीएम सुशील केडिया को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी। मंत्री ने कहा कि उद्योग के विकास के लिए केंद्र सरकार 20 प्रतिशत इन्वेस्ट कर रही है। राज्य सरकार इन्वेस्ट के साथ उद्यमियों को प्रोटेक्शन सहित अन्य सुविधा भी मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि आरा और पूर्णिया में भी नई एथेनॉल प्लांट का निर्माण पूरा हो चुका है।

पूर्णिया, आरा व सिधवलिया में शीघ्र ही एथेनाल का उत्पादन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय नव युवकों को रोजगार तो मिलेगा ही किसानों को भी फैक्ट्री से सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, जल जीवनहरियाली सहित अन्य योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक-एक कर प्रत्येक जिले में उद्योग-धंधों की स्थापना शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, नरकटियागंज चीनी मिल के महाप्रबंधक चंद्रमोहन सिंह, भारत सुगर मिल सिधवलिया के जीएम शशि केडिया, इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाईं, टेक्निकल मैनेजर ओमप्रकाश सिंह, एजीएम आशीष खन्ना, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, राजीव पिल्लई, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।
—————————————-

यह भी पढ़े

सम्हौता पंचायत के उप मुखिया ब्रजेश सिंह निर्विरोध निर्वाचित

दहेज में स्कार्पियों  नहीं मिलने पर ससुराल वाले महिला को घर से निकाला

गोपालगंज में दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर में मरीजो का हुआ इलाज

अब 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक बच्चों का होगा टीकाकरण, संक्रमण के खिलाफ मजबूत होगी लड़ाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!