बिहार: मधेपुरा का कुख्यात अपराधी प्रमोद ततमा अरेस्ट, जिले के टॉप 10 बदमाशों में शुमार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा जिले में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में आने वाले शातिर अपराधी पर शिकंजा कसा है. पुलिस की टीम ने कुख्यात बदमाश प्रमोद ततमा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधी ने गोलियां बरसाई थीं. इस दौरान पुलिस की टीम बाल-बाल बची है.
वहीं पुलिस ने अपराधी के पास से कारतूस और देसी कट्टा भी बरामद किया है.आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा के एस.पी. संदीप सिंह के निर्देशों पर जिले के अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के चलते 15 फरवरी की देर शाम अपराधी ततमा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस अपराधी को शंकरपुर के बारयाही गांव से गिरफ्तार किया है.
ऐसा हुआ गिरफ्तार
इस अपराधी का नाम मधेपुरा के कोसी जोन के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में आता है. इस पर एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को नाम न बताने की शर्त पर इस कुख्याती के बारयाही गांव में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम हरकत में आ गई और आरोपी को दबोचने के लिए निकल पड़ी. इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी ततमा का पीछा करना शुरू कर दिया.
इस बीच आरोपी की नजर पुलिस की टीम पर पड़ी और उसने खुद को बचाने के लिए उन पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस की सूझ-बूझ के बाद उन्होंने अपराधी को दबोच लिया. इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से 5 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किए हैं.
यह भी पढ़े
Acharya Vidyasagar Maharaj: विद्यासागर महाराज ने ली समाधि, पीएम ने दी श्रद्धांजलि
पत्नी की हत्या करने वाला इनामी अपराधी गिरफ्तार
तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने साईकिल सवार को मारा टक्कर
ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट; सीसीटीवी के सामने चार लुटेरे लूटते रहे