बिहार: मोस्ट वांटेड मनिया पासवान हथियारों के साथ गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था दियारा का आतंक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा जिले के दियारा क्षेत्र का आतंक और पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे वांछित एवं इनामी अपराधी मणिकांत पासवान उर्फ मनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मणिकांत पासवान को कई वर्षों से ढूंढ रही थी। इसकी गिरफ्तारी से कोसी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सुखासनी वार्ड 13 का रहने वाला दुर्दांत अपराधी मनिया पासवान उर्फ मणिकांत पासवान जो सहरसा के टॉप 10 क्रिमिनल लिस्ट में शामिल है, पुलिस की दबाव से सुपौल में छिपा हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस गठित टीम ने सुपौल नगर परिषद के वार्ड 27 के झखड़ाही मोहल्ले से मनिया को धर दबोचा। कुख्यात बदमाश अपनी पहचान छिपाकर वहां रह रहा था। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर सुखासनी स्थित उसके घर से पुलिस ने एक देसी मास्केट, पांच गोली, शराब की बोतल को जब्त किया है।
एसपी ने बताया कि करीब 20 वर्षों से मणि पासवान पुलिस की नजर से बचकर एक के बाद एक संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा था। इसका संबंध जिला के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव से भी रहा है, जो वर्तमान में मधेपुरा जेल में बंद है।
यह भी पढे़
सीवान : बैंक गार्ड का रायफल छीनकर भागा नशे में धुत्त युवक
बिहार में चेहल्लुम के जुलूस पर पथराव,दो गिरफ्तार
बेतिया पुलिस ने फरार 17 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मशरक में विद्युत तार पर गिरा पेड़, आपूर्ति बाधित
अचानक लापता हो गया मुंगेर कोतवाली थाना में तैनात पुलिस जवान
पटना में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक से पांच लाख रुपए छीनकर हुए फरार